Katrina Kaif, Alia Bhatt और Disha Patani ने क्लिक की एक अनोखे अंदाज में फोटो, Photos को देख आप भी करना चाहेंगे कॉपी
एबीपी न्यूज़ | 27 Jan 2021 09:50 PM (IST)
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पटानी (Disha Patani) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अलग अंदाज में फोटो क्लिक करके शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होती दिख रही हैं.
बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटिड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पटानी (Disha Patani) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अलग ही अंदाज में फोटो क्लिक करके शेयर की है. कैटरीना कैफ फोटो में अपने घर की छत पर छलांग लगाती नजर आ रही हैं तो आलिया भट्ट अपने दांतों से नाखून काटती दिख रही हैं. इसी के साथ दिशा पटानी एक फूल से अपना चेहरा छुपाती हुई नज़र आ रही हैं. इन एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है और फैंस भी कमेंट कर तारीफ करते नहीं थक रहे. तीनों एक्ट्रेसेस ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से फोटोज शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सबसे पहले कैटरीना कैफ की बात करें तो कैटरीना कैफ शॉर्ट ड्रेस को कैरी कर अपने घर की छत पर छलांग लगाती नजर आ रही हैं. फोटो में कैटरीना कैफ बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वहीं आलिया भट्ट भी किसी से कम नहीं हैं उन्होंने भी एक बेहद ही अगल अंदाज में फोटो क्लिक की जिसमें वो अपने दांतों से नाखून काट रही हैं. इन्हीं के साथ दिशा पटानी एक फूल से अपने चेहरे को छुपाती हुई नज़र आ रही हैं. फोटो में उन्होंने एक फूल पकड़ा हुआ है. कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं. तो वहीं, आलिया भट्ट आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगीं. दिशा पटानी भी जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नज़र आएंगी.