फिल्मों की दुनिया हो या टीवी की दुनिया बच्चों की कलाकारी हर जगह होती हैं, इसके साथ ही बच्चे अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका मन भी जल्दी मोह लेते हैं, लेकिन यह बाल कलाकार कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता, तो आज हम आपको इस कड़ी में एक ऐसी ही बाल कलाकार के बारें में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको भी हैरानी होगी.


साल 2001 में आया 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Ki) एक ऐसी लव स्टोरी पर बेस्ड सीरियल था जिसने टीवी की दुनिया का रुख ही पलट दिया था. सीरियल में अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी ने तो हर किसी का ध्यान खींचा ही था, लेकिन इसके अलावा और भी कई किरदार ऐसे थे, जो आज भी दर्शकों को याद हैं. ऐसे ही एक किरदार प्रेरणा की बेटी का भी था. जी हां, सीरियल में छोटी सी बच्ची थी श्रिया शर्मा, जो स्नेहा बजाज (Sneha Bajaj) के रोल में नजर आई थी.





सीरियल में उन्होंने प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी स्नेहा का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार ने काफी पॉपुलेरिटी हासिल की थी. लेकिन अब ये बच्ची काफी बड़ी हो चुकी हैं. उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. श्रेया अब 24 साल की हो चुकी हैं. वह भले ही हिंदी सिनेमा में न दिखाई देतीं हों, लेकिन साउथ की फिल्मों में वह कई बार देखीं गई हैं. उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलगू जैसी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. श्रेया को कई विज्ञापनों और फिल्मों में भी देखा गया है. श्रेया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र में की थी. वह रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' (Thoda Pyar Thoda Magic) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थी. साल 2011 में श्रिया को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नेशनल अवॉर्ड मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब श्रिया ने एक्टिंग छोड़ दी है और वह एक एडवोकेट है और फिलहाल प्रैक्टिस कर रही है.


यह भी पढ़ें- अब ऐसी दिखती हैं कुली नं 1 में करिश्मा की छोटी बहन बनीं 'शालिनी', लेटेस्ट झलक देख फैंस बोले- आपका हुस्न आज भी सुहाना


Pathaan Teaser: शाहरुख खान ने की धमाकेदार वापसी, फिल्म पठान का टीजर शेयर कर रिलीज डेट का किया ऐलान