साल 1996 में रिलीज़ हुई राजा हिंदुस्तानी फिल्म तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सब कुछ जबरदस्त हिट हुआ था. तो वहीं लोगों के बीच इस फिल्म के किसिंग सीन की चर्चा आज भी खूब होती है. इस सीन को करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच फिल्माया गया था जो राजा हिंदुस्तानी की लीड कास्ट थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किसिंग सीन को करते वक्त करिश्मा कपूर कितनी कांप रही थीं और इस फिल्म के निर्देशक ने खुद ही इस सीन को किसी खास वजह से छोटा कर दिया था.


एक सीन को शूट करने में लगे 3 दिन



इस फिल्म में ये सीन काफी अहम था. फिल्म की रिलीज़ के काफी समय बात एक इंटरव्यू में करिश्मा ने इस सीन से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थी. उन्होंने कहा था - 'उस समय इस बोल्ड सीन को करना मेरे लिए काफी बड़ा फैसला था। हालांकि ये सीन आज भी फैंस के बीच काफी चर्चित है। इस सीन को करने में मेरी हालत इतनी खराब हुई जिसका अंदाजा सिर्फ हमे है। चंद मिनटों के इस सीन के लिए 3 दिन लग गए थे। मैं कांप रही थी और ये सोच रही थी कि कब खत्म हो रहा है ये किस सीन। क्योंकि फरवरी के महीने में ऊटी में इतनी ठण्ड थी और ये सीन शाम के 6 बजे फिल्माया गया था।' वहीं आपको ये भी बता दें कि इस सीन को ज़बरदस्त बारिश के बीच फिल्माया गया था और करिश्मा व आमिर पूरी तरह से भीगे हुए थे. 


डायरेक्टर ने इस वजह से छोटा किया था सीन



इस फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश की माने तो ‘उन्होंने इस सीन को थोड़ा और लंबा फिल्माया था। क्योंकि मेकर्स ये मानकर चल रहे थे कि सेंसर बोर्ड सीन पर कैंची जरूर चलाएगी। हालांकि, बोर्ड ने U सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। उन्होंने सीन को काटा भी नहीं।'  लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीन पर कैंची खुद डायरेक्टर ने चला दी थी. दरअसल ये काफी लंबा सीन था और वैसे भी फिल्म की लंबाई 3 घंटे 20 मिनट तक हो गई थी. इतनी लंबी फिल्म कोई नहीं चाहता इसीलिए इस सीन और फिल्म के कुछ और हिस्सों को उन्होंने खुद छोटा किया. कुल मिलाकर फिल्म को 20 मिनट छोटा किया गया था.