एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा गया था. उन्होंने शो में अपने पॉपुलर नंबर्स पर डांस करते हुए खूब मस्ती की. करिश्मा ने यहां साल 1997 की सुपरहिट फिल्म 'दिल तो पागल है' (Dil To Pagal Hai) का एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया जिसमें उन्होंने शाहरुख खान (SRK), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी. जहां करिश्मा ने फिल्म में निशा की भूमिका से कई लोगों का दिल जीता, वहीं कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने शुरुआत में माधुरी दीक्षित की वजह से फिल्म 'दिल तो पागल है' को रिजेक्ट कर दिया था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो डांस में माधुरी (Madhuri Dixit) को टक्कर देने से डरती थीं. हालांकि, करिश्मा की मां बबीता कपूर ने उन्हें इस रोल को निभाने के लिए प्रेरित किया.  






करिश्मा कपूर ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' को लगभग ठुकरा ही दिया था. करिश्मा कपूर ने 'इंडियन आइडल 12' के मंच पर इंडस्ट्री में अपने समय के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए और होस्ट आदित्य नारायण के साथ डांस भी किया. उन्होंने कहा, 'जब ये रोल मेरे पास आया तब तक हर एक हीरोइन ने फिल्म 'दिल तो पागल है' में काम करने से मना कर दिया था. ये एक डांस फिल्म थी और वो भी माधुरी दीक्षित के साथ. सभी ने कहा, 'नहीं हम माधुरी दीक्षित जी के साथ कैसे डांस कर सकते हैं.' शुरू में मैंने भी इस फिल्म के लिए ना कहा क्योंकि ये एक डांस फिल्म थी और माधुरी दीक्षित के साथ डांस कॉम्पिटिशन था. मैंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कर पाउंगी.'






करिश्मा ने आगे कहा, 'फिर आखिरकार, यश जी और आदित्य चोपड़ा ने मुझे कहानी सुनाई. मेरी मां ने मुझसे कहा, आपको चुनौती लेनी चाहिए. आप माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं, आपको इस फिल्म को करना चाहिए. आप कड़ी मेहनत करो जरूर अच्छा काम करोगी'. आपको बता दें कि साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' को दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने बनाया था. फिल्म में, माधुरी दीक्षित ने एक डांसर की भूमिका निभाई. करिश्मा, ने भी फिल्म में डांसर का किरदार निभाया. दर्शकों ने न सिर्फ इस फिल्म की कहानी को पसंद किया बल्कि इसके गाने भी खूब हिट रहे. इसके अलावा इस फिल्म के लिए करिश्मा कपूर को साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था.






बात करें करिश्मा कपूर के वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें साल 2012 में फिल्म 'डेंजरस इश्क' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. इसके अलावा, उन्होंने 'बॉम्बे टॉकीज' और 'जीरो' जैसी फिल्मों में गेस्ट भूमिका निभाई थी. करिश्मा ने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया, जिसमें संध्या मृदुल, संजय सूरी, शिल्पा शुक्ला और श्रुति सेठ भी नज़र आए थे. 


यह भी पढ़ेंः


Kasautii Zindagii Kay एक्टर Sahil Anand ने छोड़ा सोशल मीडिया, जानिए वजह


Mrunal Thakur- Shahid Kapoor के सामने भूल जाती थीं अपने डायलॉग, ये था पूरा किस्सा