Karisma Kapoor on SuperDancer4: इस वीकेंड शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer 4) से गायब रहेंगी. शिल्पा ने अपने पति के केस की वजह से शूटिंग छोड़ दी है. हालांकि, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) इस डांस रियलिटी शो में नजर आएंगी. नहीं, वो शिल्पा की जगह नहीं ले रही हैं, बल्कि एक गेस्ट जज के रूप में होंगी. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट उनके सुपरहिट गानों पर डांस करते नजर आएंगे.

'इंडियन आइडल 12' में आने के बाद, करिश्मा कपूर 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में दिखाई देंगी. जहां कंटेस्टेंट करिश्मा कपूर के चार्टबस्टर गानों पर डांस करेंगे, वहीं दर्शकों को भी उनके कुछ ट्रेडमार्क डांस मूव्स देखने को मिलेंगे. वहीं, प्रतियोगी पृथ्वीराज और उनके गुरु सुभ्रोनिल ने करिश्मा के गाने फूलों सा चेहरा तेरा पर डांस किया. जजों के साथ करिश्मा कपूर ने दोनों की परफॉर्मेंस के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए करिश्मा कपूर ने कहा, 'मैं इसे बहुत मिस करती थी, बहुत बहुत धन्यवाद. मैं बहुत भावुक हो रही हूं. वास्तव में, अचानक मैं इमोशनल महसूस कर रही हूं.' वहीं, पृथ्वीराज के कहने पर, 'सुपर डांसर' के मेकर्स ने उनके पिता के साथ एक वीडियो कॉल का आयोजन किया, जो करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं. करिश्मा ने ये सुपर डांसर के मंच पर कहा कि उनका पूरा परिवार पृथ्वी का फैन है. करिश्मा यहां पृथ्वीराज के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट लेकर आई है. वो उनके लिए जूतों का एक पूरा रैक लेकर आई, जिसमें पांच अलग-अलग स्टाइल के जूते थे. 

यह भी पढ़ेंः

जंक फूड की शौकीन हैं Mouni Roy, फिर भी अपनी पतली कमरियां से फैंस के दिलों पर चलाती हैं छुरियां

फिटनेस के मामले में Bhumi Pednekar देती हैं, Deepika Padukone को कड़ी टक्कर, नहीं मानती किसी डायटिशियन की सलाह