Success Story Of IAS Topper Chahat Bajpai: यूपीएससी परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 59 प्राप्त करने वाली आईएएस अफसर चाहत वाजपेई की कहानी मेहनत और धैर्य की प्रेरणा देती है.  चाहत को यूपीएससी में सफलता पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. वह तीसरे प्रयास में सफल हो पाईं. दो असफलताओं के बाद भी चाहत ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करती रहीं. खास बात यह रही की चाहत ने निबंध के पेपर में काफी बढ़िया अंक प्राप्त किए, जिसकी बदौलत उनकी अच्छी रैंक आई. उनके मुताबिक इस पेपर को भी बेहद गंभीरता के साथ करना चाहिए. 


आईआईटी से हासिल की इंजीनियरिंग की डिग्री 
चाहत पढ़ाई में हमेशा से होशियार थीं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया. उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी में जाने का फैसला किया. इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में भी ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट को ही चुना. इसमें उन्होंने अच्छे नंबर हासिल कर सफलता प्राप्त की.


ऐसा रहा यूपीएससी का सफर
चाहत ने पहली बार जब यूपीएससी की परीक्षा दी, तो उन्हें असफलता मिली. हालांकि इससे वे निराश नहीं हुईं और उन्होंने दूसरा प्रयास किया. इस बार भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें सफलता नहीं मिली. चाहत ने तीसरी बार अपनी पुरानी गलतियों को सुधारा और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर लिया. 


यहां देखें चाहत का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू


 



अन्य कैंडिडेट्स को चाहत की सलाह 
चाहत का मानना है कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो पिछले साल के पेपर जरूर देखें. उससे आपको यह आईडिया हो जाएगा कि पेपर में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. उसके आधार पर आप अपनी तैयारी कर सकते हैं. चाहत के मुताबिक आप निबंध के पेपर में ऐसा टॉपिक चुनें जिस पर आप काफी बढ़िया तरीके से खुद के विचार रख सकें. वे कहती हैं कि अगर आप यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ईमानदारी के साथ लगातार मेहनत करनी होगी.


यह भी पढ़ें:


IAS Success Story: तेजस्वी राणा ने माता-पिता की सलाह पर शुरू की यूपीएससी की तैयारी, दूसरे प्रयास में हासिल कर लिया लक्ष्य


Central Universities New VCs: राष्ट्रपति कोविंद ने 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के VCs को किया अपाइंट, यहां देखें लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI