Kareena Kapoor Saif Ali Khan Love Story: बात आज एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जिनकी शादी साल 2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ हुई थी. आपको बता दें कि सैफ की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले सैफ की शादी साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ हुई थी. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. बहरहाल, अमृता से तलाक के बाद सैफ की नजदीकियां करीना कपूर (Kareena Kapoor) से बढ़ना शुरू हुईं. असल में सैफ और करीना साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे.
कुछ साल डेट करने के बाद इन्होंने 2012 में शादी कर ली थी. हालांकि, सैफ और करीना की शादी इतनी भी आसान नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना को उनके करीबियों ने शादी से पहले यह समझाने की कोशिश की थी कि उन्हें सैफ से शादी क्यों नहीं करना चाहिए.
करीना एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्हें उनके करीबी लोगों ने कहा था कि सैफ दो बच्चों के पिता हैं उनसे शादी करना तुम्हारे करियर के लिए सही नहीं होगा, तुम्हारा पूरा करियर भी तबाह हो सकता है. करीना की मानें तो यह सब सुनकर उन्हें लगा कि, ‘क्या प्यार करना इतना बड़ा अपराध है? अब शादी करके देख ही लेते हैं कि क्या होता है’.
KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात