मेकर्स का खुलासा, Kareena Kapoor Khan को कभी ऑफर ही नहीं हुआ था Sita का रोल, Kangana Ranaut ही थीं पहली पसंद
एबीपी न्यूज़ | 16 Sep 2021 09:00 PM (IST)
Kareena Kapoor Khan was never offered Sita's role: पहले मां सीता का रोल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) में से किसी एक को देने की ख़बरें सामने आई थीं.
कंगना रनौत
Kangana Ranaut in Sita-The Incarnation: फिल्म ‘सीता-द इंकार्नेशन’ ('Sita-The Incarnation') में माता सीता के रोल को लेकर मची उठापटक के बीच, खबर आई थी कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ही इस फिल्म में मां सीता के किरदार में नज़र आएंगी. अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पहले मां सीता का रोल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) में से किसी एक को देने की ख़बरें सामने आई थीं. बताया तो यहां तक जा रहा था कि करीना कपूर खान ने मां सीता का रोल निभाने के लिए 12 करोड़ की भारी भरकम फीस की डिमांड भी की थी.
हालांकि, अब इन सब बातों पर विराम लगाते हुए फिल्म ‘द इंकार्नेशन’ के स्क्रीनप्ले राइटर मनोज मुंतशिर ने बताया है कि मां सीता के रोल के लिए फिल्म के मेकर्स की पहली चॉइस कंगना ही थीं. मनोज की मानें तो करीना कपूर खान या दीपिका पादुकोण को मां सीता का रोल ऑफर करने वाली बात केवल एक अफवाह थी. मनोज मुंतशिर के अनुसार, ‘हमने जब मां सीता के किरदार की कल्पना की थी तो इस रोल के लिए सिर्फ और सिर्फ कंगना ही फिट बैठ रहीं थीं, आप पर्दे पर जब भी उन्हें देखेंगे तो आपको मां सीता के किरदार में उनसे बेहतर शायद ही कोई और नज़र आए’. ख़बरों की मानें तो फिल्म के मेकर्स एक यंग एक्ट्रेस की भी तलाश कर रहे हैं जो मां सीता के बचपन का किरदार निभाएगी. ‘द इंकार्नेशन’ एक एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जिसे अलौकिक देसाई डायरेक्ट कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल में एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थालाईवी भी रिलीज हुई है जिसमें एक्ट्रेस ने पॉलिटिशियन जयललिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म को दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस देखने को मिल रहा है.