Kareena Kapoor And Taimur: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर सिर्फ कपूर खानदान की ही नहीं बल्कि पूरी ब़ॉलीवुड इंडस्ट्री की चुलबुली चहेती एक्ट्रेस हैं. फिलहाल करीना कपूर खान फिल्मो में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जादू अब भी बरकरार है. वो कभी अपने बच्चों तो कभी पति के साथ की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जो इंटरनेट पर पल भर में वायरल हो जाती है. इसी बीच करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान चिल करते हुए दिख रहे हैं. 

तैमूर ने मम्मी का मूड ऐसे किया सही

इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने बताया कि तैमूर ने उनके मूड को ठीक कर दिया है. वीडियो में तैमूर व्हाइट और ब्लू कलर के श़ॉर्ट्स पहने हुए बरामदे में लगे झूले में बैठे हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ''उसने मेरे मूड स्विंग्स को ठीक कर दिया.'' एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब फैंस के साथ साथ सेलिब्रिटीज भी लाइक कर रहे हैं. 

बता दें करीना कपूर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर नए घर की तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. घर में योगा करना हो या फिर काम करना हो, सैफ अली खान और करीना कपूर के नए घर में हर चीज के लिए स्पेशल डिजाइन और कंफर्ट का ख्याल रखा गया है.

बात वर्क फ्रंट की करें तो करीना कपूर खान अद्वेत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. इसमें करीना के साथ आमिर खान एक्टिंग करते नजर आएंगे. ये फिल्म काफी इंतजार के बाद 14 फरवरी 2022 को रिलीज की जाएगी. 

वही बात करें तैमूर की. तो करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान पैदा होते ही पैपराजी के सेंटर में आ गए थे. मीडिया उनके घर के बाहर छोटे नवाब की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करती हैं. और तैमूर अब जैसे जैसे बड़े हो रहे हैं वैसे वैसे मीडिया से उनका रिश्ता और गहराता जा रहा है और इसकी वजह है उनका अच्छा व्यवहार. वाकई करीना और सैफ ने अपने बेटी की परवरिश अच्छी की हैं. ये बात करीना कपूर खान बेहद अच्छे से जानती भी हैं. 

Year End 2021: इस साल बॉलीवुड में कौन से स्टार की हुई सक्सेसफुल लॉन्चिंग, उम्मीदों पर खड़े उतरे या नहीं?

Year End 2021 'Worst Movies': ये हैं साल की कुछ ऐसी फिल्में जिससे लोगों को थी काफी उम्मीदें लेकिन ऑडिएंस ने दिखाई फ्लॉप की झंडी