Year End 2021 'Worst Movies': ये हैं साल की कुछ ऐसी फिल्में जिससे लोगों को थी काफी उम्मीदें लेकिन ऑडिएंस ने दिखाई फ्लॉप की झंडी
Year End 2021 'Worst Movies': 2020 में कोविड महामारी के संकट के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन साल 2021 में बॉलीवुड ने कमबैक किया और ओटीटी से लेकर थिएटर तक कई फिल्मों ने फिर से ऑडिएंस को एंटरटेन करने का काम किया. हालांकि इस बीच ऐसी भी कुछ फिल्में थी जिनके रिलीज का इंतजार बेसब्री से किया गया लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो ऑडिएंस को कुछ खास पसंद नहीं आई. इन फिल्मों में कुछ तो फ्लॉप साबित हुई तो कुछ ठीक ठीक ही चल पाई. तो चलिए देखते है ये लिस्ट-
डिब्बुक: ‘डिब्बुक’. ये शब्द ज्यू यानी यहूदी मायथोलॉजी से आया है. एक ऐसी दुष्ट आत्मा, जिसका कोई मकसद अधूरा रह गया हो, उसे डिब्बुक कहा जाता है. इमरान हाशमी की ये फिल्म 2017 में आई मलयालम फिल्म ‘एज़रा’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. हालांकि फिल्म काफी कंफ्यूजिंग थी, जिसके चलते ये दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाई.
बिग बुल: अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' को लेकर उम्मीद थी कि ये स्कैम 1992 की तरह ऑडिएंस के दिलों में बसेगी, लेकिन फिल्म क्रिएटिव होने की जगह मेलोड्रामा में बदल गई और एक तरह से फ्लॉप ही साबित हुई
राधे: जब भी कभी सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म आती है तो लोगों में अलग उत्साह होता है. लेकिन साल 2021 में आई फिल्म राधे फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरता नजर आया. ईद के मौके पर सलमान खान का ये तौहफा ऑडिएंस को पसंद नहीं आया.
द पॉवर: इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने किया है, जिसमें रोमांस, बदले और ताकत की रोमांचक कहानी है. विद्युत जामवाल के साथ-साथ श्रुति हसन और सोनल चौहान की बेहतरीन अदाकारी से भरपूर यह फिल्म बॉलीवुड ड्रामा और शानदार एक्शन दृश्यों का परफेक्ट मिश्रण है.हालांकि फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कोई खास असर नहीं कर पाई थी. 33 करोड़ में बने इस फिल्म मे 15 करोड़ी की कमाई भी ठीक से नहीं की, मतलब फिल्म एक तरह से फ्लॉप ही साबित हुई.
मुंबई सागा: संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल जैसे दमदार एक्टर्स शामिल थे. कोरोना के बाद जब थिएटर खुले तो 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन ये 20 करोड़ भी कमाई नहीं कर पाई. मतलब फिल्म फ्लॉप साबित हो गई.