सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और करीना कपूर(Kareena Kapoor) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है. दोनों ने कई सालों की डेटिंग और लिव इन रिलेशनशिप के बाद 2012 में शादी कर ली थी. शादी के 8 साल गुजर जाने के बाद भी इनके बीच प्यार बेशुमार है. करीना ने अपनी सफल मैरिड लाइफ के बारे में एक सीक्रेट भी शेयर किया है. करीना ने अपने रेडियो चैट शो व्हाट वुमन वांट में खुलासा किया है कि जब भी उनका और सैफ का झगड़ा होता है तो पहले सॉरी कौन बोलता है.




जी हां, सही सोचा आपने, करीना से झगड़ने के बाद सैफ ही सबसे पहले सॉरी बोलते हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू करीना के चैट शो में मेहमान बनकर पहुंचे. करीना ने उनसे पूछा कि सोहा और आपके झगड़े में सॉरी किसे बोलना पड़ता है तो कुणाल ने कहा कि सोहा की डिक्शनरी में सॉरी नाम का कोई शब्द नहीं है इसलिए झगड़े के बाद मैं ही सॉरी बोलता हूं और अगर गलती से सोहा सॉरी बोल भी दे तो ऐसा लगता है कि पता नहीं कौन सी बड़ी बात हो गई है. इसपर करीना बोलीं कि पुरुषों को ही पहले सॉरी बोलना चाहिए क्योंकि हमेशा गलतियाँ वही लोग तो करते हैं.


वैसे आपको बता दें कि करीना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में हैं. इस महीने के अंत तक वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे देंगी. इससे पहले करीना 2016 में पहली बार मां बनी थीं. उन्होंने अपने बेटे तैमूर को जन्म दिया था.