Kareena Kapoor at Neetu Kapoor Birthday: दो बच्चों की मां बन चुकीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) का जलवा आज भी कायम है. आज भी उनके स्टाइल में वो दम बाकी है कि वो किसी पार्टी की लाइमलाइट आसानी से लूट लें. ऐसा ही हुआ नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी (Neetu Kapoor Birthday) में जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था. यूं तो नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के बर्थडे डिनर में करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर के साथ साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शामिल हुई थीं लेकिन चर्चे हो रहे हैं केवल करीना कपूर (Kareena Kapoor) के. बेबो चाची नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में कुछ ऐसा पहनकर पहुंचीं कि उनके लुक से लेकर स्टाइल तक के चर्चे खूब हो रहे हैं और करीना ने लूट ली है पूरी पार्टी की लाइमलाइट.


ब्लैक पैंट और ऑफ व्हाइट ब्लेजर पहन पहुंचीं पार्टी में
करीना कपूर हाल ही में मम्मी बनी हैं और ये मम्मी कितनी स्टाइलिश हैं इसका अंदाजा नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. ये पार्टी तो थी नीतू कपूर की लेकिन इसकी जान बन गईं करीना कपूर. इस पार्टी में करीना ब्लैक पैंट, ब्लैक ब्रालेट के साथ लाइट क्रीम ब्लेजर पहनकर पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.   



बहन करिश्मा, रिद्धिमा और आलिया भट्ट पर पड़ी भारी
इस पार्टी में आलिया भट्ट भी पहुंचीं थी लेकिन फिर भी चर्चे हो रहे हैं करीना कपूर के. सिर्फ आलिया ही नहीं बल्कि करीना कपूर बहन करिश्मा और रिद्धिमा पर भी भारी पड़ती दिखीं. उनके इस पार्टी लुक और स्टाइल के चर्चे खूब हो रहे हैं.




इस पार्टी का जश्न केक काटकर मनाया गया. नीतू कपूर आज अपना 63वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. देर रात हुई इस पार्टी में कपूर परिवार के साथ साथ उनके करीबी भी शामिल हुए. आलिया भट्ट के साथ साथ उनकी मां सोनी राजदान भी इस पार्टी में पहुंची थीं. 


ये भी पढ़ेंः ‘इतनी नेगेटिविटी कहां से लाते हो’ - Shehnaz Gill संग लड़ाई की ख़बरों पर Siddharth Shukla ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा


ये भी पढ़ेंः Vivek Dahiya के घर रिश्ता लेकर पहुंचे Divyanka Tripathi के मम्मी-पापा हो गए थे शॉक्ड, बड़ा मजेदार है दोनों परिवारों की पहली मुलाकात का किस्सा