Kareena Kapoor Khan ने शेयर किया अपना थ्रोबैक Video, मिस करती हुई नज़र आईं अपने पुराने दिन
एबीपी न्यूज़ | 23 Jan 2021 05:31 PM (IST)
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपने पुरानी वीडियो को शेयर किया है. कुछ ही घंटो में करीना का ये वीडियो वायरल हो गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके फैंस को गिफ्ट दिया. वीडियो में करीना काफी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘अगर मैं कभी अपना सर नीचे कर लूं..यह मेरे हील्स की तारीफ होगी.’ आपको बता दें कि करीना कपूर जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और इन दिनों एक्ट्रेस अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. करीना का ये वीडियो काफी पुराना है. करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों बेबो अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं और प्रेग्नेंसी के कारण बेबो का वजन काफी बढ़ गया है. ऐसे में वो अपने पुराने दिनों को याद करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का स्लिट गाउन कैरी किया हुआ है. इस ड्रेस में करीना बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो में करीना शीशे के सामने अपने बालों और मेकअप को ठीक करते हुए भी नज़र आ रही हैं. आपको बता दें, इससे पहले भी करीना कपूर खान ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मैं इंतजार कर रही हूं.’ इसी के साथ करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. करीना और सैफ का नया घर मुंबई के फॉर्च्यून हाइट्स में हैं.