When Saif Ali Khan Praises Amrita Singh: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ये वो दो नाम है जो अब एक दूसरे से पूरी तरह जुदा हो चुके हैं. दोनों ना पति पत्नी हैं और ना ही दोस्त. लेकिन फिर भी इनकी जिंदगी एक दूसरे से सदा जुड़ी रहेगी. दोनों ने एक लंबा अरसा साथ बिताया है. दोनों ने प्यार किया, शादी की, परिवार बढ़ाया... भले ही इनका रिश्ता एक दुखद मोड़ पर आकर खत्म हुआ लेकिन एक वक्त था जब ये दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे.
जब अमृता को लेकर सैफ ने बयां की थी दिल की बातदोनों ने पहले प्यार किया और फिर ज्यादा समय ना लेते हुए शादी का फैसला ले लिया था. परिवार वालों ने विरोध जताया तो छिपकर शादी कर ली. उस वक्त ये एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आते थे. एक इंटरव्यू में अमृता और सैफ ने एक दूसरे की खूब तारीफ की थी. अमृता का हाथों में हाथ लेकर कह डाला था कि आप ऐसे बहुत कम लोगों से मिलते हैं जिनके साथ आपका कनेक्शन बनता है. मुझे नहीं लगा कि मैं दोबारा किसी को तलाश कर पाता, इसी वजह से मैं अमृता पर आकर रुक गया. ये लाइनें काफी थीं दोनों के प्यार को बयां करन के लिए लेकिन फिर ना जाने इनके रिश्ते को किसकी नजर लग गई.
2004 में हुआ दोनों का तलाक1995 में सारा अली खान के जन्म तक तो सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद बात बिगड़ने लगी. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे. सही वजह ये दोनों ही जानते हैं. मीडिया में केवल अटकलों का दौर चलता रहता है. रिश्ता संभला लेकिन फिर बिगड़ गया. आखिरकार दोनों ने जुदा होने का फैसला ले लिया और तलाक की अर्जी दे दी. 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान का नाम कागजों में अलग हो गया. इन्हें अलग हुए 16 साल हो चुके हैं. लेकिन जब-जब सैफ का नाम लिया जाएगा, अमृता का जिक्र जरूर होगा और जब-जब अमृता सिंह की बात होगी तो सैफ का नाम जुबां पर खुद-ब-खुद आ जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Sharmila Tagore के घर जाते ही Amrita Singh की हो जाती थीं धड़कन तेज, Saif Ali Khan देते थे उनका साथ