Jehangir Ali Khan Cute Photos: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के सबसे छोटे नवाब जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) इन दिनों सुर्खियों का विषय बने हुए हैं. जबसे सैफ-करीना के दूसरे बेटे का नाम और पहली झलक सामने आई है तब से हर तरफ केवल उसी के क्यूटनेस के चर्चे हैं. हाल ही में जब सैफ-करीना मालदीव रवाना हुए थे तो पहली बार नन्हे जहांगीर की झलक देखने को मिली थी.




इसके बाद करीना ने फैमिली हॉलिडे मनाते हुए जो तस्वीर शेयर की, उसमें भी जहांगीर दिखाई दिए और अब एक और थ्रोबैक तस्वीर सामने आई है जिसमें जहांगीर अपने बड़े भाई तैमूर के साथ दिखाई दे रहे हैं.इस तस्वीर को सैफ की  बहन सबा अली खान ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और सैफ को 16 सितंबर को 51 वें जन्मदिन की बधाई दी.




इस तस्वीरों के कोलाज में सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में तैमूर लाइट ब्लू कलर आउटफिट में बेबी जहांगीर को निहारते हुए उसकी नाक को किस करते दिख रहे हैं. दूसरी तरफ जहांगीर भी तैमूर को निहार रहा है. बहरहाल, करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बच्चों के नामों के बारे में बात की है.




उन्होंने कहा, हमने बच्चों के ये नाम इसलिए चुने क्योंकि हमारी फैमिली को ये नाम पसंद थे. हमने कोई प्री-प्लांड लिस्ट या कुछ नहीं बनाया कि चलो देखें क्या नाम रखने हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ. बस तैमूर और जहांगीर के नामों पर एक फीलिंग आई जो कि हम दोनों को पसंद आई और हमने दोनों के वो नाम रख दिए. आपको बता दें कि सैफ-करीना के दो बच्चे हैं. पहले बेटे तैमूर अली खान का जन्म 2016 में हुआ था जबकि दूसरे बेटे जहांगीर का जन्म इसी साल फरवरी में हुआ. दूसरी प्रेग्नेंसी में डिलिवरी से पहले तक करीना कपूर एक्टिव रहीं और फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग से लेकर अपने चैट शो व्हाट वुमन वांट की शूटिंग निपटाई.सैफ-करीना ने 2012 में शादी की थी. 


ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan के बर्थडे पर Kareena Kapoor ने शेयर किया उनकी अगली फिल्म Bhoot Police का Teaser, जानिए क्या कहा?