लॉकडाउन जैसे जैसे खुल रहा है तो बी टाउन में भी हलचल देखने को मिल रही हैं. अब तक घरों में कैद बॉलीवुड स्टार्स घर से बाहर नजर आने लगे हैं. लेकिन इनके पहले प्यार यानि सोशल मीडिया पर भी ये खूब एक्टिव हैं. तो चलिए देखते हैं करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) तक ने आज सोशल मीडिया पर कैसे बिताया अपना दिन. 

Continues below advertisement

लॉकडाउन खुला तो दोनों सहेलिया एक दूसरे से दूर न रह सकीं और मलाइका पहुंच गईं करीना कपूर की हाउस पार्टी में. करीना ने अपने इंस्टा पर तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो मलाइका के साथ काफी हैप्पी मूड में दिख रही हैं. 

डब्बू रतनानी के कैलेंडर में आलिया भट्ट का लुक क्या होगा इसका खुलासा खुद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कर दिया है. आलिया ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. 

कार्तिक आर्यन स्टाइल में कितने जुदा हैं ये हम सब जानते हैं. और अब इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस बात को सही साबित भी कर दिया है. कार्तिक ने इंस्टा पर कुछ शेयर किया है लेकिन वो है क्या किसी को समझ नहीं आ रहा है. वहीं इसके बारे में खुलासा 20 जून दोपहर ठीक 12 बजे होगा.  

कोरोना से बचने के लिए वरुण धवन ने भी आज लगवा ली है वैक्सीन. जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की और डॉक्टर्स को कहा थैंक्यू. 

अरे ये क्या….नई नवेली दुल्हन की तरह सज धज कर सपना चौधरी ये कहां आ पहुंची हैं. सपना ने अपने  इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खूबसूरत सी साड़ी में सजी धजी दिखाई दीं. 

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का आज म्यूजिक वीडियो अंखियां दा घर रिलीज हो गया है जिसकी पहली झलक निया ने अपने इंस्टा के जरिए दिखाई. 

निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी से तो आउट हो गई हैं लेकिन काम की उनके पास कोई कमी नहीं. टोनी कक्कड़ के गाने मे वो नजर आई हैं. आज निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ एक साथ गाने की प्रमोशन के दौरान स्पॉट हुए.

गौहर खान आज बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. उनका लुक फैंस को खूब भाया. 

मिल्खा सिंह के निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपनी और दिवंगत मिल्खा सिंह की तस्वीर शेयर की. 

ये भी पढ़ेंः Tony Kakkar के साथ Nikki Tamboli ने नए गाने ‘Number Likh’ का किया प्रमोशन, दिखा स्टाइलिश अंदाज

ये भी पढ़ेंः Nora Fatehi बचपन में कमरे का दरवाज़ा बंद कर ऐसा क्या करती थीं जो मां से होती थी खूब पिटाई