Kareena Marriage: जब सैफ से शादी से पहले करीना को मिली थी हिदायत, 'वो दो बच्चों का पिता और तलाकशुदा है, तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा'!
ABP Live | Taruna | 07 Jan 2022 06:58 AM (IST)
Saif Kareena Marriage: करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मानें तो 2012 में जब वे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी करने जा रहीं थीं तब कुछ लोगों ने उनसे यहां तक कहा था कि वे क्या करने जा रही हो?
करीना कपूर, सैफ अली खान
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Marriage: बात आज करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की,जिनका नाम इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में शुमार है. करीना कपूर खान एक्टर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं. सैफ और करीना की शादी साल 2012 में हुई थी. वहीं, सैफ की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से साल 1991 में हुई थी और 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था.
पहली शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि जब करीना कपूर खान, सैफ से शादी करने जा रहीं थीं तब उनके आस-पास वालों का रिएक्शन कैसा था.
करीना ने यह बात खुद चर्चित चैट शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ में बताई थी. करीना की मानें तो 2012 में जब वे सैफ से शादी करने जा रहीं थीं तब कुछ लोगों ने उनसे यहां तक कहा था कि वे क्या करने जा रही हो, क्योंकि सैफ दो बच्चों के पिता हैं और तलाकशुदा हैं. करीना की मानें तो उनके करीबी लोगों ने यहां तक कहा था कि सैफ से शादी करने के बाद उनका करियर भी तबाह हो सकता है. कॉफ़ी विथ करण में करीना ने बताया था कि, ‘यह सब बातें सुनकर मुझे लगा था प्यार में होना क्या इतना बड़ा गुनाह है? चलो अब शादी करते हैं और देखते हैं क्या होता है’.
आपको बता दें कि सैफ-करीना आज दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) है. छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) है. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नज़र आने वाली हैं. वहीं, सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्मों में आदिपुरुष (Adipurush) और विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक आदि शामिल है.