Kareena Kapoor asks where is my baby: 2 दिन पहले ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) परिवार समेत वेकेशन के लिए मुंबई से रवाना हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना इन दिनों फिर से मालदीव में हॉलीडे इन्जॉय कर रही हैं जहां वो पहुंची हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जेह (Jeh) और तैमूर (Taimur) के साथ लेकिन अब तक करीना ने नहीं बताया है कि वो इस वक्त कहां है. वो लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं और फैंस की उत्सुकता बढ़ा रही हैं. वहीं शुक्रवार को करीना ने एक और तस्वीर शेयर की लेकिन ये क्या..! तस्वीर में से नन्हें जेह भला कैसे गायब हो गए. जी हां....इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है – ‘मेरा बच्चा कहां है’. 


तस्वीर में दिखा खाली स्टोलर 
करीना कपूर शुक्रवार की सुबह नाश्ते के लिए पहुंचीं तो उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीर क्लिक की. लेकिन इस तस्वीर मे दिखा जेह अली खान का खाली स्टोलर. करीना ने जब इस तस्वीर को शेयर किया तो कैप्शन में पूछ लिया – where is my baby?




चूंकि इस फोटो में करीना के अलावा और कोई नजर नहीं आ रहा है जिससे साफ है कि जेह और तैमूर पापा सैफ के साथ समय बिता रहे हैं और करीना कर रही हैं खुलकर इन्जॉय अपनी हॉलीडे. 


लाल सिंह चड्ढा में दिखेंगी करीना कपूर
बेबो के वर्किंग प्रोजेक्ट की बात करें तो करीना कपूर आने वाले दिनों में लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगीं. जिसमें लीड रोल निभाएंगे आमिर खान. हाल ही में दोनों को मंबई में शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया. जहां करीना और आमिर दोनों ही फिल्म के अपने लुक में नजर आए थे. फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशिल हिंदी रीमेक है. जिस पर कई साल से काम चल रहा है. इस फिल्म में आमिर काफी समय के बाद करीना के साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों 3 इडियट में नजर आए थे.


ये भी पढ़ेंः Kareena Kapoor के Tote Bag की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, इतने लाख में आप कर लेंगे मालदीव का टूर


ये भी पढ़ेंः मेकर्स का खुलासा, Kareena Kapoor Khan को कभी ऑफर ही नहीं हुआ था Sita का रोल, Kangana Ranaut ही थीं पहली पसंद