Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर की पहली शादी तब हुई थी जब वे इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर ही रहे थे. जी हां, सैफ की पहली शादी साल 1991 में तब बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी. कहते हैं कि यह शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर हुई थी. यह शादी एक और वजह के चलते चर्चाओं में आई थी, असल में अमृता उम्र में सैफ से 13 साल बड़ी थीं जिसके चलते भी यह शादी खासी चर्चाओं में आ गई थी. बहरहाल, शादी के 13 साल बाद 2004 में आपसी मनमुटाव के चलते सैफ और अमृता तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. 


आपको बता दें कि पहली शादी से सैफ और अमृता दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के पेरेंट्स बने थे. वहीं, तलाक के बाद इन दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी. अमृता से अलग होने के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर की एंट्री हुई थी.




ख़बरों की मानें तो साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और अमृता एक-दूसरे के करीब आ गए थे. कुछ साल डेट करने के बाद इन्होंने 2012 में शादी कर ली थी. अब आते हैं उस सवाल पर कि करीना कपूर ने सैफ की एक्स वाइफ रहीं अमृता सिंह से कभी मुलाकात क्यों नहीं की थी ?




यह सवाल करीना से चर्चित चैट शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ में पूछा गया था. इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था कि वे कभी अमृता से मिली नहीं हैं लेकिन वे उनका बहुत सम्मान करती हैं. करीना ने कहा था कि जब वे सैफ से मिलीं तब तक सैफ को अमृता से तलाक लिए एक लंबा समय हो चुका था. बता दें कि दूसरी शादी के बाद सैफ दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) के पिता बने हैं.


नीलम पर फ़िदा थे Govinda, करना चाहते थे शादी लेकिन इस वजह से बिगड़ गई थी बात!


जब Amitabh Bachchan पर मंडरा रहा था मौत का खतरा, डॉक्टरों ने भी छोड़ दी थी आस तब अचानक निकल गई थी जया की चीख!