Amitabh Bachchan injured while shooting for Coolie: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब वे मौत के मुंह से लौटकर वापस आए थे. जी हां, साल 1982 में आई फिल्म ‘कुली’ (Coolie) की शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ एक दर्दनाक हादसा घट गया था. असल में फिल्म ‘कुली’ में अमिताभ और पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के बीच एक एक्शन सीन फिल्माया जा रहा था. इस सीन को करने के दौरान गलती से पुनीत का एक मुक्का सीधे अमिताभ के पेट पर जा लगा था. इसका नतीजा ये निकला था कि अमिताभ की आंतें फट गईं थीं और एक के बाद एक उनकी मल्टिपल सर्जरी की गईं थीं. बावजूद इसके अमिताभ के शरीर ने दवाइयों पर रियेक्ट करना बंद कर दिया था.


क्लिनिकली डेड हो चुके थे बिग बी  


कहते हैं डॉक्टरों तक ने अमिताभ को एक समय क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया था. सिमी ग्रेवाल के चर्चित चैट शो पर एक बार बच्चन परिवार का आना हुआ था. यहां जया बच्चन ने बताया था कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इस घटना के समय महज छह साल के थे.




उनके एक स्कूल फ्रेंड ने उनसे यह कह दिया था कि तुम्हारे पिता बचेंगे नहीं. यह बात सुनकर अभिषेक को अस्थमा का बड़ा अटैक आ गया था. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बताया था कि एक समय डॉक्टरों ने भी यह कह दिया था कि अब दुआ ही अमिताभ को बचा सकती है. 




जया ने नहीं हारी थी हिम्मत


जया के अनुसार, जब वे अस्पताल पहुंचीं तब उनके हाथ में हनुमान चालीसा थी. जया के अनुसार, ‘डॉक्टरों की टीम अमिताभ के हार्ट को पंप कर रही थी उन्हें इंजेक्शन लगाए जा रहे थे. जब वे लोग सबकुछ करके हार गए तब मैने देखा कि अमिताभ अपने पैरों का अंगूठा हिला रहे हैं, यह देख मैं जोर से चीखी - ‘देखो उन्होंने अंगूठा हिलाया’. जया के अनुसार, इस घटना के बाद अमिताभ की सेहत में सुधार होने लगा था और फिर वो ठीक होकर घर वापस आ गए थे.