हर किसी का कोई ना कोई फेवरेट स्टार्स जरूर होता है. लोग अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में ही नहीं बल्कि उनकी रियल लाइफ झलक से लेकर बचपन की तस्वीर (Stars Childhood Photo) तक हर कुछ देखना चाहते हैं. हां वह बात अलग है कि कई बार सितारों के बचपन की झलक पहचान में नहीं आती है. हालांकि, एक कोशिश करने में कोई बुराई भी नहीं है. ऐसे में वायरल हो रही इस बच्ची की तस्वीर पर एक नजर डालिए..


सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के साथ ही लोग इस मशक्कत में जुट गए हैं कि आखिर यह बच्ची है कौन. चलिए देर न करते हुए बता देते हैं कि यह तस्वीर है एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor childhood pic) के बचपन की, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही हैं. इस तस्वीर में छोटी करीना काफी क्यूट नजर आ रही हैं.





इस दौरान उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहना हुआ जो उन पर काफी जंच भी रहा है. करीना कपूर की इस तस्वीर को देख मालूम पड़ता है कि यह उस समय की रही होगी जब एक्ट्रेस 6 से 7 साल की होंगी. हालांकि, करीना कपूर (Kareena Kapoor Fans) के सच्चे फैन तो इस तस्वीर को देखते ही पहचान गए होंगे कि यह बच्ची कौन है, लेकिन ज्यादातर लोग पहचान पाने में सफल नहीं हो पा रहे थे. बताते चलें कि करीना कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी. करीना ने अपने करियर में कई सफल फिल्में की हैं. वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को भी वह बैलेंस में लेकर चल रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि करीना कपूर ने एक्टर सैफ अली खान से शादी की है. आज वह दो बेटों की मां हैं. इसके बावजूद करीना बतौर वर्किंग मदर अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर भी फोकस करती हैं. जल्द ही वह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal singh chaddha) में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं.


यह भी पढ़ें- भंसाली की फिल्म में गंगूबाई बनकर नाम कमा रही हैं आलिया भट्ट, कभी निर्देशक ने यह कहते हुए कर दिया था रिजेक्ट


महंगा घर और गाड़ी ही नहीं, इन 5 एक्सपेंसिव चीजों के भी मालिक हैं सैफ अली खान और करीना कपूर