Karan Mehra On Nisha Rawal: पिछले साल टीवी इंडस्ट्री में उथल-पुथल मच गई जब सबको पता चला कि इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) की शादीशुदा लाइफ में कड़वाहट पैदा हो गई है. गोरेगांव पुलिस स्टेशन में निशा रावल ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. निशा जिस दौरान पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, उस वक्त उनके माथे से खून बह रहा था. निशा (Nisha) ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि उनके पति ने दीवार में उनका सर मारा है. निशा की शिकायत पर पुलिस ने करण मेहरा को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि बाद में वो बेल पर रिहा हो गए. उसके बाद आरोपों का दौर चलता रहा.


निशा (Nisha) ने फिर कऱण (Karan) और उसके परिवार के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस, दहेज और अननेचुरल सेक्स जैसे मामले में केस दर्ज कराया. इतना ही नहीं बल्कि निशा का ये भी कहना था कि करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. गुरुवार को लगभग 14 महीने बाद करण मेहरा (Karan Mehra) ने फ्रेस कॉन्फ्रेंस रखा, इस दौरान उन्होंने निशा रावल द्वारा लगाए गए आरापों पर खुलकर बाती की. करण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि निशा का उनके राखी ब्रदर के संग अफेयर है, जिसे वो 14 सालों से जानती है. करण ने निशा के राखी ब्रदर का नाम रोहित सेतिया बताया. करण ने कहा कि निशा मेरे घर मे किसी और शख्स के साथ रह रही है. हमने इसका प्रूफ कोर्ट को सौंप दिया है.


ये भी पढ़ें:- क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..


निशा (Nisha) का उनके मुंहबोले भाई रोहित सेतिया (Rohit Setia) संग अफेयर है. मेरे पास पहले प्रूफ नहीं था, इसलिए कुछ भी नहीं कहा. करण  (Karan Mehra) ने आगे कहा कि निशा मेरी कार प्रॉपर्टी, बिजनेस और मेरा बेटा सब चाहती थी. इसलिए उसने मुझे झूठे केस में फंसाया लेकिन अब मैं अपने परिवार के लिए शांत नहीं बैठूंगा. मेरे पास इमोशनल होने का वक्त नहीं है. कऱण ने इसी दौरान बात करते हुए कहा कि वो अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और उसकी कस्टडी के लिए लड़ाई करेंगे. निशा के संग रोहित मेरे घर में रह रहा है और मेरा बेटा भी उन्हीं के साथ है. मेरी पहुंच मेरे बच्चे तक भी नहीं रही, मैं बस 2 नवंबर को अपने बेटे से मिल पाया. एक्टर ने कहा कि मैं तब तक केस लडूंगा, जब तक मेरे बेटे की कस्टडी नहीं मिल जाती.


ये भी पढ़ें:- Watch: बेहद खास रहा था प्रियंका चोपड़ा का 40वां बर्थडे, फिर वायरल हुआ सेलिब्रेशन का अनदेखा वीडियो