Valentine Day 2022: बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. शो से बाहर आने के बाद दोनों की केमिस्ट्री और भी ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. साथ ही दोनों का प्यार भी परवान चढ़ रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर भी कुछ ऐसा ही देखा गया. बीते दिन वैलेंटाइन डे के मौके पर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा लाइव आए थे. इनका लाइव सेशन कई मायनों में खास रहा. चलिए बताते हैं आपको..


तेजस्वी संग रोमांटिक हुए करण
यह लाइव सेशन तेजस्वी के घर पर हुआ था, जहां करण ने तेजस्वी की मां से उनकी शिकायत की और कहा कि उनकी बेटी बहुत इंतजार करवाती है. फिर रेड ड्रेस में तेजस्वी जब उनके सामने आती हैं तो उन्हें देख करण को उन पर प्यार आने लगता है. ऐसे में बातचीत के दौरान वह बार-बार अपनी लेडी लव को गालों पर किस करते दिखे. 


फैंस को किया वैलेंटाइन विश
फैंस के लिए रखे गए इस लाइव सेशन में सबसे खास बात यह रही कि महाराष्ट्रीयन गर्ल तेजस्वी ने मराठी में सभी को वैलेंटाइन डे विश किया, जबकि करण ने पंजाबी में बधाई दी.






तेजस्वी एक बिंदास पार्टनर हैं
करण कुंद्रा ने बताया कि तेजस्वी स्वभाव से काफी कूल और बिंदास हैं. उन्होंने करण के लिए अपने घर पर ही वैलेंटाइन सरप्राइज प्लान कर रखा था और उनके लिए बिरयानी भी बनाई थी. यही नहीं, वह उनके माता पिता के लिए भी डिनर प्लान करने वाली थीं, लेकिन उनका कहना था कि वह अपने बच्चों को एन्जॉय करते देखकर ही खुश हैं. अब भला प्यार भरे इस दिन पर अपने पार्टनर के अलावा उनकी फैमिली का भी जो ध्यान रखे, वह वाकई स्वभाव से काफी अच्छा होगा.


तेजस्वी से किया वादा
फैंस संग मस्ती और बातचीत के साथ करण ने तेजस्वी पर खूब प्यार तो लुटाया ही. इसी के साथ उन्होंने तेजस्वी का हमेशा ख्याल रखने की भी बात कही और उन्हें प्रॉमिस करते हुए कहा की वह उनका खूब ध्यान रखेंगे.


यह भी पढ़ें - Mohit Raina Post Wedding: देवों के देव महादेव फेम मोहित रैना ने शादी के बाद पहली बार दिखाईं अनदेखी तस्वीरें, पत्नी संग आए नजर


The Kapil Sharma Show: Gehraiyaan में इस सीन को शूट करने के लिए Deepika Padukone को देना पड़ा था बार-बार रीटेक, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा