दरअसल नए ट्रैक में फैन्स को एक्टर करण कुंद्रा अहम किरदार में दिखाई देंगे. करण कुंद्रा इस सीरियल में रणवीर नाम का किरदार निभाएंगे. सीरियल में करण का किरदार खूब धमाल मचाता दिखाई देगा. बता दें कि इसी हफ्ते से सीरियल की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है. करण कुंद्रा का किरदार इस सीरियल में सीरत का लव-इंटरेस्ट के तौर पर शामिल होगा.

करण कुंद्रा ने की 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एंट्री

रणवीर की एंट्री से कार्तिक की जिंदगी में भूचाल आना तय है. इसका साफ साफ पता चलता है उस एक वीडियो से जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. करण ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करण सीरियल के सेट पर स्टंट करते दिख रहे हैं. वहीं करण के इस वीडियो को उनके फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं.

करण ने शेयर किया सोशल मीडिया पर वीडियो

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करण ने जो वीडियो शेयर किया उसमे वो स्टंट करते दिख रहे हैं. वीडियो सीरियल के सेट का है और करण इसमे एक दीवार से जंप करते दिख रहे हैं. वीडियो में करण काफी डैशिंग और हैंडसम लग रहे हैं. माना जा रहा है ये शॉट करण का सीरियल में एंट्री शॉट भी हो सकता है. हालांकि ऐसा होगा कि नहीं औऱ करण के किरदार के जुड़े सभी सवालों के जवाब तो सीरियल का ये एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें-

फिल्म 'कुली' के सेट पर Amitabh Bachchan के साथ हुए हादसे से एक रात पहले इस एक्ट्रेस ने दी थी चेतावनी

जब हीरो का रोल ना मिलने पर Amrish Puri को करनी पड़ी थी बीमा कंपनी में नौकरी