मैनपुरी: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. मैनपुरी में 30 जिला पंचायत वार्डों के लिए सदस्य पद का चुनाव किया जाना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि भाजपा ने मुलायम सिंह की भतीजी संध्या यादव को वार्ड नंबर 18 घिरोर तृतीय से अपना प्रत्याशी बनाया है.


बीजेपी का सियासी दांव
सपा के गढ़ में भाजपा ने मुलायम की भतीजी को टिकट देकर सियासी चाल चली है. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में फूट पड़ गई थी उसका असर परिवार के अन्य सदस्यों पर भी पड़ा. नतीजा ये रहा कि धीरे-धीरे परिवार के सदस्य और रिश्तेदार अलग होते चले गए.



सपा को बड़ा झटका
प्रदेश की राजनीति के सबसे बड़े घराने में एक बार फिर फूट पड़ती दिख रही है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव को टिकट देकर भाजपा ने बड़ा संदेश देते हुए समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. कुनबे में चल रही दरार का फायदा अब भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उठाना चाहती है. मुलायम सिंह की भतीजी को टिकट मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गरम हो गई है.


ये भी पढ़ें:



Night Curfew in UP: लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और बनारस में लगा नाइट कर्फ्यू, इन 9 जिलों में भी लग सकती हैं पाबंदियां