एक टैलेंटेड एक्टर और कॉमेडियन होने के अलावा, कपिल शर्मा एक अच्छे पति और पिता भी हैं. उन्होंने 12 दिसंबर, 2018 को गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी. इस जोड़ी ने 10 दिसंबर 2019 को अपने पहले बच्चे का वेल्कम किया जिसका नाम इन्होंने अनायरा शर्मा रखा है. कपिल और गिन्नी दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लिटिल मंचकिन की झलक शेयर करते रहते. फैंस भी कपिल की लाड़ली को जमकर प्यार देते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.



कपिल की लाड़ली ने किया हनी सिंह के गाने पर डांस


कपिल शर्मा ने अपने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर की है उसमें छोटी अनायरा डांस करती नजर आ रही हैं और बेहद प्यारी लग रही हैं. वीडियो में अनायरा ब्लू कलर के नाइट सूट पहनें हुए नजर आ रही हैं. उनके बाध भी बंधे हुए हैं. अनायरा हनी सिंह के गाने  ‘जिंगल बेल’ पर ताली बजाते हुए डांस कर रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट पर ये सबसे क्यूटेस्ट वीडियो होगा. वहीं कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा को  जिंगल बेल पर नाचते हुए देखकर, लिटिल रॉकस्टार’ कहा है.





हाल ही में कपिल और गिन्ना दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं


वैसे बता दें कि अनायरा शर्मा अब बड़ी बहन बन चुकी हैं. दरअसल कपिल और गिन्नी ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है. कॉमेडियन और अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया था. जैसे ही यह खबर आई वैसे ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तमाम सेलेब्स इस जोड़ी को शुभकामनाएं देने लगे.



वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल ने हाल ही में अनाउंसमेंट की थी कि वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल डेब्यू करेंगे.


ये भी पढ़ें


सुशांत सिंह-रिया चक्रवर्ती लव स्टोरी पर दोबारा काम करेंगे रूमी जाफरी, किसी और हीरो के साथ करेंगे काम


'स्लमडॉग मिलियनेयर' फेम मधुर मित्तल पर लगा यौन शोषण का आरोप, एक्टर ने आरोपों को गलत बताया