किचन स्पेशल के बाद अब कपिल के घर में सुरों की महफिल लगने वाली है. 'द कपिल शर्मा शो' का ये वीकेंड बॉलीवुड के नामी सिंगर्स के सुरों से सजने वाला है. इस दौरान कपिल कुछ चटपती बातें भी करेंगे और सिंगर्स की खिंचाई भी. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कॉमेडियन सिंगर्स की टांग खींचते दिख रहे हैं. 


दरअसल, इस हफ्ते कपिल के घर में मेहमान बनकर आने वाले हैं भजन सम्राट अनूप जलोटा, सिंगर सुधेश भोसले और शैलेंद्र सिंह. सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है जिसमें कपिल, अनूप जलोट से पूछते हैं, 'अनूप सर जब भी मिलते हैं एक्स्ट्रा हैंडसम हो चुके होते हैं, शैलेंद्र सर हमें तो कभी ये बताते नहीं हैं, लेकिन आपके तो मित्र हैं ये आप बताइए इन्हें इसकी इंस्प्रेशन क्या है? कपिल के सवाल पर शैलेंद्र जवाब देते हैं 'इसका राज़ हैं गोपियां... साथ में लाते हैं ये'.


प्रोमो में अनूप जलोटा शो की स्पेशल गेस्ट अर्चना पूरन सिंह से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा भी सुनाते हैं. अनूप बताते हैं, 'मेरा एक प्रोग्राम चल रहा था और सब बड़े प्यार से सुन रहे थे. सामने की लाइन में अर्चना जी बैठी हुई थीं और उनकी गोदी में एक बच्चा था जो लगातार रो रहा था. मैंने कहा अर्चना जी इस बच्चे को चुप करा लीजिए...तो वो बोलीं ये भी यही कह रहा है.'


अमिताभ बच्चन हुए समय के पाबंद...
अनूप जलोटा के बाद कपिल  सुधेश भोंसले की खिंचाई करते हैं और कहते हैं 'सुधेश जी इकलौते ऐसे कलाकार हैं जो बॉलीवुड में किसी की कमी महसूस नहीं होने देते. बच्चन साहब इनकी वजह से पाबंद हुए हैं.  क्योंकि अगर वो टाइम पर नहीं पहुंचे तो ये उनकी डबिंग कर के चले जाएंगे.' देखें  कपलि के शो का मज़ेदार प्रोमो.






जानें, कब मा बनेंगी सोनम कपूर...बस इतने महीने बाद घर में आ जाएगा नन्हा मेहमान