कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों काफी बिज़ी चल रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के अलावा वह कुछ फिल्मों में भी काम कर रहे हैं जिसकी वजह से उनका शेड्यूल काफी पैक हो गया है. बिजी शेड्यूल की वजह से भी कपिल फिटनेस में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सुबह 4 बजे जिम में पसीना बहा रहे हैं.
कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जब आपकी शिफ्ट सुबह 6 बजे हो, सुबह 4 बजे जिम में...इस कैप्शन के साथ कपिल ने नो एक्सक्यूज, वर्क आउट, स्टे हेल्दी और स्टे हैप्पी जैसी हैशटैग्स लगाए. आपको बता दें कि कपिल एक दिन में 15-17 घंटे शूट करते हैं. एक समय ऐसा था जब कपिल का वजन काफी बढ़ गया था और वह काफी मोटे हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , कपिल को शराब की लत भी लग गई थी और वह डिप्रेशन के शिकार हो गए थे. यह कपिल की लाइफ का बेहद बुरा दौर था और वह काफी विवादों में भी घिर गए थे.कपिल ने तब काम से ब्रेक ले लिया था. उनका इलाज भी चला था और ब्रेक के बाद वह एक नई एनर्जी के साथ लौटे थे. उन्होंने कपिल शर्मा शो दोबारा शुरू किया था. यह शो अभी भी काफी पॉपुलर है.
इसके अलावा कपिल पिछले दिनों नेटफ्लिक्स सीरीज आई एम नॉट डन येट में अपनी लाइफ के दिलचस्प किस्से सुनाते नज़र आए थे. इस स्टेंड अप कॉमेडियन सीरीज को काफी पसंद किया था. अब कपिल नंदिता दास की एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं. इससे पहले भी कपिल ने कुछ फिल्मों में काम किया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की है और वह दो बच्चों के पिता बन चुके हैं.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं