मशहूर एक्टर और कॉमेडियन अली असगर जल्द ही टीवी के नए शो 'अकबर का बल बीरबल' से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि अली, कई सालों तक कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे हैं. खबरों की मानें तो लॉकडाउन के बाद कपिल शर्मा ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में काम करने का ऑफर दिया था, मगर अली ने कपिल के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

आपको बता दें कि साल 2017 में कपिल का शो काफी विवादों में घिरा रहा. सुनील ग्रोवर के बाद अली असगर ने भी कपिल का शो छोड़ दिया था. तब से अली ने कपिल के साथ काम नहीं किया. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अली और कपिल के बीच अब सब कुछ ठीक है, इतना ही नहीं कपिल ने अली को उनके नए शो के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

हालांकि जब कपिल शर्मा की तरफ से अली को शो का ऑफर आया तब तक वो 'अकबर का बल बीरबल' के ऑफर को स्वीकार कर चुके थे, जिसकी वजह से वो चाह कर भी कपिल के साथ काम नहीं कर सकते. इसी वजह से उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' के ऑफर को ठुकरा दिया. वहीं खबरें ये भी हैं कि अब अली किसी भी शो में महिला का किरदार नहीं निभाना चाहते, क्योंकि उनके बच्चों को स्कूल में इस बात से दिक्कत होती है.