Aaj Ka Rashifal: वृष राशि के जातक आज कुछ मामलों में सावधानी बरतें. 9 सितंबर 2020 को ग्रहों की चाल आपके लिए अनुकूल नहीं है. पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. चंद्रमा आज आपकी राशि में ही गोचर कर रहा है. सूर्य सिंह राशि में हैं. इस दिन नक्षत्र कृतिका है और दिशा शूल उत्तर दिशा है.
आज का स्वभाव: वृष राशि वाले आज मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं. मानसिक तनाव के कारण निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. इसलिए बेहतर यही होगा कि आज सकारात्मक सोचें और धर्म कर्म के कार्यों में रूचि रखें. आज दांपत्य जीवन में भी उतार चढ़ाव बना रहेगा. लव पार्टनर की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. धन की प्राप्ति के लिए आज परिश्रम करना पड़ेगा. आज क्रोध न करें, दूसरों के साथ विनम्रता से पेश आएं. आज वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें.
सेहत: वृष राशि के जातकों को आज गले और आंख से संबंधित कोई परेशानी हो सकती है. त्वचा संबंधी कोई पुराना रोग भी आज उभर सकता है. आज किसी मामले में डाक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है. संतान की सेहत की चिंता भी बनी रहेगी. आज खानपान के मामले में अनुशासन का पालन करें.
करियर: वृष राशि के जातकों को आज ऑफिस में अधिक काम रहेगा. आज ऑफिस में कुछ ऐसे कार्य भी करने पड़ सकते हैं जिनके लिए आप तैयार न हों. लेकिन बॉस को प्रसन्न रखने के लिए आपको ये कार्य करने पड़ सकते हैं. आज आपको सहयोगियों का भी साथ मिलेगा. जिस कारण प्रेशर महसूस कर सकते हैं. व्यापार में जो लोग सक्रिय हैं वे आज अधिक व्यस्त रहेंगे. परिश्रम के अनुरूप परिणाम आज प्राप्त नहीं होगें.लेकिन धैर्य बनाएं रखें. आज कोई ऐसा कार्य होगा जिससे भविष्य में धन आगमन के रास्ते खुलेंगे.
धन की स्थिति: वृष राशि वालों को आज धन की प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. आज परिवार और मित्रों पर धन व्यय कर सकते हैं. निवेश को लेकर भी कोई योजना बना सकते हैं.
आज का उपाय: वृष राशि वाले आज सफलता प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें. गाय को हरा चारा खिलाएं और दान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होगी और आत्मविश्वास बना रहेगा.