बॉलीवुड की ‘रिवॉल्वर रानी’ ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग से जानी जाती हैं और अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं. सुशांत के निधन के बाद कंगना पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों से लेकर अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपनी बयानबाजी से काफी सुर्खियों में हैं. साथ ही अपने घर पर हुई बीएमसी की कार्रवाई को लेकर भी वो लगातार खबरों में हैं. वही अब कंगना लंबे समय के बाद अपने काम पर लौट चुकी हैं.

उन्होंने लंबे समय के बाद शूटिंग सेट से फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का काम शुरू कर दिया है. आपको बता दें, एक्ट्रेस तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ पर काम कर रही हैं. जिसमें वो जयललिता की भूमिका निभा रही हैं.

हालांकि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'थलाइवी' का काम को पूरा करने के लिए दक्षिण भारत का रुख किया था. पिछले दिनों उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘प्यारे दोस्तों आज एक बहुत ही खास दिन है, 7 महीने के बाद फिर से काम शुरू कर रही हूं, मेरे सबसे महत्वाकांक्षी द्विभाषी प्रोजेक्ट थलाइवी के लिए दक्षिण भारत की यात्रा पर हूं, इस महामारी की इस परीक्षा की घड़ी में आपके आशीर्वाद की जरूरत है. अपने ट्वीट के साथ कंगना ने अपने फैंस के लिए कुछ मॉर्निग सेल्फी पोस्ट की.’

वहीं कंगना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि, ये सेल्फी क्लिक की है, उम्मीद है आप सभी को पसंद आएंगी.’ कंगना लॉकडाउन की शुरुआत से मनाली में अपने परिवार के साथ समय बिता रही थीं. वो बीच में कुछ दिनों के लिए मुंबई भी गई थीं, जब बीएमसी ने शहर में उनके कार्यालय में अवैध निर्माण का दावा करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया था. आपको बता दें, फिल्म थलाइवी ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित दिवंगत तमिल मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक है.