बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हाल ही में एम्स ने फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की मौत हत्या के कारण नहीं हुआ है. ऐसे में अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की रिहाई की मां की है. वहीं इसके बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी उनके सपोर्ट में आ गई और सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग कर रही हैं.


कांग्रेस नेता की बात के समर्थन में स्वरा ने एक ट्वीट कर लिखा, "वेल डन सर!" और हैशटैग के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा- "रिलीज रिया चक्रवर्ती". स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.





इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा, ''हम सभी सुशांत जी की मृत्यु से दुखी हैं लेकिन एक महिला को आरोपी के रूप में फंसा कर उन्हें सम्मानित नहीं किया जा सकता. मैंने पहले ही कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक बेकसूर महिला है, उन्हें और ज्यादा प्रताड़ित किए बगैर रिहा किया जाना चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई हैं.''


सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है उससे एक्टर की मौत आत्महत्या लगती है. इस रिपोर्ट के समाने आने के बाद से तमाम फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही सुशांत की बहन ने कहा है कि वे सच सामने आने की दुआ कर रही हैं और सीबीआई के भरोसे हैं.