Mumbai Cruise Drugs Case: बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने क्रूज ड्रग्स केस में बिना शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम लिए उन पर निशाना साधा है. बता दें कि हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसे हर कोई आर्यन और शाहरुख खान से जोड़ रहा हैं. दरअसल कंगना ने जो पोस्ट शयर की है उसमें हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन अपने बेटे के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार होने के बाद सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.


कंगना ने शेयर की जैकी चैन की पोस्ट


कंगना ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें ये देखा जा सकता है कि कैसे जैकी ने 2014 में अपने बेटे जेसी के ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. दरअसल, जैसी को पुलिस ने 100 ग्राम मैरुआना के साथ बीजिंग में उसके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जैकी ने एक सोशल मीडिया साइट पर लिखा था, 'एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैं शर्मिंदा और दुखी हूं, उनकी मां का दिल टूट गया है. मैं जेसी के साथ सार्वजनिक तौर पर लोगों से माफी मांगता हूं.' वहीं कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सिर्फ कह रही हूं.'




आर्यन को लेकर कही थी ये बात


वहीं इससे पहले कंगना ने कहा था, 'आर्यन की गलतियां उन्हें समझदार बनने में सहायता करेंगी. इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपनी गलतियों के लिए सजा ना काटे.' इसके अलावा वो ये भी कहती हुई नजर आई थीं, 'अब सभी माफिया पप्पू साथ आकर आर्यन का बचाव करेंगे. हम सभी गलतियां करते हैं लेकिन उससे हमें सीख मिलनी चाहिए. मुझे लगता है कि जब किसी ने गलत किया हो तो उसे गलत कहना चाहिए ना कि उसका बचाव करना चाहिए.'


इन सितारों ने आर्यन को किया सपोर्ट


वहीं शाहरुख खान के बेटे के पक्ष में कई लोगों ने अपनी बात रखी है. इसमें ऋतिक रोशन भी शामिल है. उन्होंने आर्यन खान के लिए एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं रवीना टंडन और सुजैन खान जैसे कलाकार भी आर्यन को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे.


ये भी पढ़ें-


Amitabh Bachchan Birthday: 79 साल के हुए अमिताभ बच्चन, देखिए परफेक्ट फैमिली मैन की परिवार के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें


Bachchan's Are Back: शानदार अंदाज में मुंबई लौटी बच्चन फैमिली, मम्मी Aishwarya ये चिपकी दिखीं Aaradhya तो Abhishek ने रखा दोनों का ख्याल