बॉलीवुड में कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में होती है. कंगन ने अपने शानदार अभिनय से सबके दिलों में खास जगह बनाई हुई है. कंगना को शुरुआती दिनों में अपने करियर को लेकर काफी स्ट्रगल करना पड़ा. सूत्रों के अनुसार आज कंगना रनौत की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानि करीब 93 करोड़ रुपए है. सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत की सालाना कमाई करीब 7.5 करोड़ रुपए बताई जाती है.



कंगना की एक हवेली हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी है, सूत्रों के अनुसार उसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं कंगना के पास ऑर्गेनिक फॉर्म भी हैं. कंगना एक फिल्म के 11 करोड़ रुपये लेती हैं. इसके अलावा कंगना विज्ञापनों में भी काम करती हैं, जिसके लिए वो 1 से 2 करोड़ तक लेती हैं. कंगना रनौत की ज्यादातर कमाई फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट से ही होती है. कंगना फिल्म इंडस्ट्री की महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.



आपको बता दें, कंगना को बॉलीवुड में उनका पहला ब्रेक ‘गैंगस्टर’ से मिला था. इस फिल्म की सफलता के बाद कंगना को और भी कई फिल्में मिलीं. उन्होंने फैशन, वंस अपॉन टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, कृष-3, क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका जैसी हिट फिल्मों में काम किया. सूत्रों के अनुसार मणिकर्णिका के लिए कंगना ने करीबन 11 करोड़ रुपए लिए थे.


कंगना के पास हैं मंहगी कारें


सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज की तरह कंगना के पास भी लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास मिनी कूपर से लेकर मर्सडीज बेंज और ऑडी जैसे लग्जरी ब्रांड की कारें हैं. इनकी कीमत करीबन 3.5 करोड़ रुपए के आसपास है. फिल्मों के अलावा अलावा कंगना कई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी पैसे कमाती हैं.