एक्टर कबीर बेदी हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. आपको बता दें कि कबीर अब तक कुल चाल शादियां कर चुके हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि कबीर की चौथी बीवी परवीन दोसांज उम्र में कबीर से करीब 29 साल छोटी हैं. वहीं, परवीन, एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से भी 5 साल छोटी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परवीन और पूजा में ज़रा भी नहीं पटती है और यही वजह है कि पूजा बेदी सार्वजनिक तौर पर अपनी सौतेली मां को डायन तक कह चुकी हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि हर कहानी में एक सौतेली मां या डायन होती है, अब मेरी भी आ गई. कबीर और परवीन की बात करें तो ये दोनों लंदन में मिले थे. बताया जाता है कि कबीर यहां एक प्ले कर रहे थे और परवीन जो पेशे से एक मॉडल रह चुकी हैं अपने दोस्तों के साथ यह प्ले देखने पहुंची हुई थीं. प्ले ख़त्म होने के बाद परवीन की मुलाकात कबीर से हुई और देखते देखते ही दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गईं, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
आपको बता दें कि कबीर की पहली शादी प्रोतिमा बेदी से हुई थी जो पेशे से एक डांसर थीं. यह दोनों शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे. प्रोतिमा और कबीर दो बच्चे (पूजा और सिद्धार्थ) के मां-बाप बने. हालांकि, प्रोतिमा और सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं.
कबीर का अफेयर काफी लंबे समय तक एक्ट्रेस परवीन बॉबी से भी रह चुका है. वहीं, कबीर की दूसरी शादी ब्रिटिश मॉडल सुसैन हम्फ्रेस से हुई थी यह शादी भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकी. इसके बाद कबीर ने 1992 में टीवी और रेडियो प्रिजेंटर निक्की से तीसरी शादी की थी लेकिन यह रिश्ता भी तलाक पर ख़त्म हो गया था.