90 का दशक बॉलीवुड का सबसे चर्चित दशक रहा. इस दौरान कई सितारों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. कुछ पहचान बनाने में कामयाब हुए तो कोई नाकामयाब. कुछ कामयाब होकर भी गुमनाम रह गए. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम किमी काटकर है. किमी ने 90 के दशक की कई फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ सफल रहीं तो कुछ असफल रहीं लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज़ के चलते एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रहीं.
आपको बता दें कि किमी ने फिल्म पत्थर का दिल से शुरुआत की थी. इस दौरान उनकी एज केवल 20 साल की थी. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन 1991 में आई फिल्म एडवेंचर ऑफ़ टार्जन से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली जिसके बाद उन्हें टार्जन गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा.
इसी साल फिल्म हम में जब किमी की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ बनी तो उनका करियर और परवान चढ़ गया. इस फिल्म का गाना जुम्मा चुम्मा दे दे बेहद पॉपुलर हुआ और ये आज भी पार्टियों की जान है. किमी को इस फिल्म से जबरदस्त फायदा हुआ और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिली लेकिन तभी 1992 में उन्होंने शादी करके फ़िल्मी दुनिया छोड़ दी. किमी ने बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर शांतनु शौरी से शादी कर ली.
1992 में उनकी आखिरी फिल्म जुर्म की हुकूमत रिलीज हुई थी और इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. शादी के बाद किमी अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं और एक बेटे की मां बन गईं. शादी के बाद किमी ऑस्ट्रेलिया में बस गई थीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वह गोवा में अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं.
टीवी की वो हसीनाएं, जिन्होंने वजन घटाकर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया
इठालाती...बलखाती उर्फी जावेद के इस वीडियो पर हो जाएंगे फिदा! ड्रेस ने फिर खींचा सबका ध्यान