बॉलीवुड में कॉमेडी की जब भी बात होती है जॉनी लीवर का नाम सबके ज़हन में ज़रूर आता है. जॉनी को कॉमेडी का किंग कहना भी गलत नहीं होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉनी का बचपन बेहद तंगहाली में गुजरा था. जी हां, आज जॉनी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब घर चलाने के लिए जॉनी को सड़कों-चौराहों पर पेन बेचने पड़े थे.
दरअसल, जॉनी के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, जब वह महज 7वीं क्लास में थे तभी उन्हें पढ़ाई छोड़ना पड़ी थी. बताते हैं कि उस समय उनके घर की माली हालत बेहद खराब हो गई थी जिसके बाद जॉनी सड़कों पर पेन बेचने लगे थे. ख़ास बात यह थी कि जॉनी यह पेन बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करके बेचा करते थे. समय बीता और जॉनी को उनके पिता ने हिंदुस्तान लीवर में नौकरी पर लगवा दिया. यहीं से उनके नाम के आगे 'लीवर' शब्द लग गया था.
यहां भी जॉनी अपने साथ के लोगों को बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री करके हंसाया करते थे. बात यदि फ़िल्मी सफ़र की करें तो जॉनी को पहला ब्रेक फिल्म 'तुम पर हम कुर्बान' से मिला था वहीं सुनील दत्त की फिल्म 'दर्द का रिश्ता' जॉनी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. जॉनी ने बॉलीवुड की लगभग कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिनमें - कुछ कुछ होता है, यस बॉस, कभी ख़ुशी कभी गम और गोलमाल सीरीज की फिल्मों सहित हाउसफुल जैसी फ़िल्में शामिल हैं.