जॉन अब्राहम बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं जिन्हें आज के समय का एक्शन स्टार कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. फोर्स फिल्म के बाद जॉन का स्टाइल काफी बदला है और अब उनकी पहचान चॉकलेटी हीरो के तौर पर नहीं बल्कि एक्शन हीरो के तौर पर होती है. हाल ही में जॉन अब्राहम शिल्पा शेट्टी के चैट शो शेप ऑफ यू में पहुंचे जहां उन्होंने खुद से जुड़े कई खुलासे किए. उनमें से कई तो पहले ही आप जानते होंगे लेकिन कुछ खुलासे हैरान करने वाले थे. 


27 सालों से नहीं खाई है मिठाई
शिल्पा शेट्टी के शो शेप ऑफ यू में पहुंचे जॉन अब्राहम ने बताया कि उन्होंने पिछले 27 सालों से मिठाई नही खाई है खासतौर से उनकी फेवरेट काजू कतली. जॉन अब्राहम के मुताबिक शक्कर से ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं है. सिगरेट से भी ज्यादा कुछ हानिकारक है तो वो है शक्कर इसलिए पिछले 27 सालों से जॉन ने मीठा खाना छोड़ दिया दिया. ये तब की बात है जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. 


18 सालों में ली है सिर्फ 3 छुट्टियां
जॉन अब्राहम ने खुद से जुड़ी एक और खास बात बताई वो ये कि पिछले 18 सालों में उन्होंने केवल 3 ही छुट्टियां ली हैं. हालांकि वो अपने इस फैसले को बिल्कुल भी सही नहीं मानते. उनके मुताबिक हर किसी को ब्रेक लेना ही चाहिए. ये बहुत ही बोरिंग है जो उन्होंने किया. अब जल्द ही जॉन अब्राहन अटैक मूवी में नजर आने वाले हैं. जिसमें वो सुपर सोल्जर के रोल में दिखेंगे. ये अपने आप में एक अनूठा ही एक्सपेरीमेंट है जो बॉलीवुड में होने जा रहा है. इस फिल्म में जॉन ऐसे सोल्ज़र के रोल में होंगे जो टेक्नोलॉजी की मदद से और भी पावरफुल बन चुका है. फिल्म सच्ची घटना पर बनी है जो 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़ और रकुल प्रीत सिंह भी होंगीं.  



ये भी पढ़ेंः


बॉलीवु़ड में एंट्री से पहले इन मेगास्टार स्टार ने बदला नाम, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार का असली नाम जानते हैं क्या ?