जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म अटैक के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. वो जगह-जगह फिल्म का प्रमोशन करते दिख रहे हैं. हाल ही में जॉन अब्राहम अपनी टीम के साथ कपिल शर्मा के शो ' द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी डाइट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया. क्या आप जानते हैं कि अपने फिटनेस पर खासा ध्यान देने वाले, सिक्स पैक एब्स वाले जॉन अब्राहम एक साथ बैठे- बैठे 64 रोटियां खा जाते हैं. ऐसा हमारा नहीं खुद जॉन का कहना है. जी हां एक्टर ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताते हुए उस वेटर का रिएक्शन बताया जो सामने खड़ा उनको रोटी खाता देख रहा था.

 

कपिल शर्मा जाने-अनजाने स्टार्स के रोचक किस्से अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. एक घंटे के एपिसोड में हमें स्टार की जिंदगी के कुछ ऐसे राज़ पता चलते हैं जो हमें कहीं सुनने को नहीं मिलते. हाल ही में एक ऐसा ही राज जॉन अब्राहम का भी खुला. दरअसल जब शो में कपिल शर्मा ने जॉन अब्राहम से सवाल पूछा कि- क्या यह अफवाह सच है कि आपने एक दफा एक रेस्टोरेंट में बैठकर 64 रोटियां खाईं थी ?





 

ऐसे में जॉन अब्राहम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- हां यह बात सच है, चलिए इससे जुड़ा एक किस्सा मैं आपको बताता हूं - मैं 64 रोटियां खा चुका था ऐसे में सामने खड़ा वेटर मेरे पास आया और कहा सर अभी चावल भी हैं. इस किस्से को सुनने के बाद सेट पर मौजूद हर शख्स हंस हंस कर लोटपोट हो गया. अपनी फिटनेस के लिए पहचाने जाने वाले जॉन अब्राहम की फिजिक पर लड़कियां दिल हर जाती हैं. एक्टर का यह किस्सा सुन फैंस हैरान परेशान है कि आखिर एक साथ जॉन 64 रोटियां कैसे खा गए. 

 

बता दें जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म अटैक में रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी. इन दिनों यह तीनों एक्टर्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं. यह फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम का एक्शन भरा अवतार देखने को मिलेगा. साथ ही बता दें जॉन जल्द ही शाहरुख की कमबैक फिल्म पठान में भी नजर आएंगे.