Jeremy Renner Series Rennervations: हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर पिछले महीने की शुरुआत में अपने घर के पास बर्फ हटाने के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे तब से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक्टर ने अपनी रिकवरी के बीच ने डिज़्नी+ रेनर्वेशन्स के साथ अपनी अपकमिंग सीरीज़ के बारे में एक अपडेट शेयर किया है. इस सीरीज को 2023 की शुरुआत में रिलीज़ किया जाना था.

रेनर्वेशन’ को लेकर जेरेमी ने शेयर किया अपडेटबता दें कि एक्टर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर शो के बारे में एक अपडेट शेयर करते हुए लिखा, "हम आप सभी के साथ डिज्नी प्लस पर बहुत जल्द आने वाले रेनर्वेशन शो को शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. जैसे ही मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होउंगा, हम पूरी दुनिया में आपके पास आ रहे हैं. मुझे आशा है कि आप तैयार हैं."

रेनर्वेशन’ एक चार-पार्ट की नॉनफिक्शन सीरीज हैबता दें कि ‘रेनर्वेशन’ एक चार-पार्ट की नॉनफिक्शन सीरीज है, जो जेरेमी रेनर को फॉलो करती है,यह शो शुरुआत में 2023 की शुरुआत में रिलीज होने वाला था. दिलचस्प बात यह है कि जेरेमी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह इंडिया के आसपास कहीं दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में वह तीन अन्य लोगों से घिरे एक स्टूल पर बैठे और कैरम के खेल में लगे हुए नजर आ रहे हैं.

घर के पास बर्फ हटाते हुए जेरेमी के साथ हो गई थी दुर्घटनाइससे पहले जेरेमी ने इंस्टाग्राम पर अपने अस्पताल के कमरे से एक तस्वीर शेयर की थी. जहां उनका इलाज चल रहा है. तकिए पर लेटे हुए उन्होंने एक ग्रे टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहनी हुई थी. बता दें कि पिछले महीने एक्टर ने बताया था कि अमेरिका के नेवादा में हुई दुर्घटना में उनकी करीब 30 हड्डियां टूट गई थीं. एक्सीडेंट के बाद एक्टर को एक अस्पताल में एयरलिफ्ट करना पड़ा था. जहां उनकी कई सर्जरी की गई थी.

 

हॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं जेरेमीजेरेमी रेनर हॉलीवुड के काफी पॉपुलर एक्टर हैं. इन सालों में, जेरेमी कई क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और इकोनॉमिकली सफल फिल्मों में दिखाई दिए हैं. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में, उन्हें एवेंजर्स की सभी फिल्मों और लेटेस्टम वेब सीरीज ‘हॉकआई’ में क्लिंट बार्टन या हॉके की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रेनर जल्द 'मेयर ऑफ़ किंग्सटाउन' के दूसरे सीज़न में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- 'प्रियंका चाहर तो नहीं जीतेगी बिग बॉस...' सुम्बुल के बाहर आते ही पिता का फूटा गुस्सा, शालीन पर भी निकाली भड़ास