बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन खूबसूरती के साथ-साथ अपनी पारिवारिक वेल्यूज के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं.


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहां जया बच्चन स्टेज पर सभी के सामने अवॉर्ड रीसीव करते वक्त अपनी बहू ऐश्वर्या की सभी के सामने तारीफ करती हैं वहीं ऑडियंस में पति अभिषेक बच्चन के साथ बैठी ऐश्वर्या की आंखों से आंसू छलक जाते हैं. वीडियो में जया बच्चन ऐश्वर्या की वैल्यूज और स्माइल की तारीफ कर रही हैं.






बता दें कि ऐश्वर्या और जया बच्चन की जोड़ी बी टाउन सी सबसे मशहूर सास-बहू की जोड़ी है. फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. ऐश्वर्या जया बच्चन के बेहद करीब हैं और सोशल मीडिया पर पूरे परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.