Janhvi Kapoor Upcoming Movie: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की प्रोडक्शन फिल्म धड़क से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कुछ नई फिल्में साइन की है. गुंजन सक्सेना: द कारगिल (gunjan saxena) गर्ल और रूही (Roohi) में अपने दमदार किरदार के लिए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद जान्हवी मलयालम फिल्म हेलेन (Helen) के हिंदी रीमेक में अब दिखाई देंगी. पिछले साल ये बताया गया था कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर सिर्फ हामी भरी थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जान्हवी कपूर इस फिल्म की अगस्त के महीने में शूटिंग शुरू कर देंगी.






फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, ‘फिल्म को ऑरिजनल जगहों पर शूट करने की आवश्यकता है, लेकिन हम पहले एक इनडोर शूटिंग के साथ शुरुआत करेंगे. प्रोडक्शन टीम अगस्त में शूटिंग शुरू करने की योजना बना रही है और क्रू अभी तैयारी कर रहा है.’ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का हिंदी में नाम 'मिली' बताया गया है. हालांकि इस नाम की ठीक से पुष्टि नहीं की गई है. जान्हवी को जून में फिल्म की शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन COVID-19 लॉकडाउन के कारण शेड्यूल टाल दिया गया था.






फिल्म हेलेन को माथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशन किया गया था जो इसके रीमेक का भी निर्देशन करेंगे. फिल्म में अभिनेता अन्ना बेन और लाल मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म ने साल 2019 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. फिल्म को दो अवॉर्ड मिले थे, एक सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए और दूसरा मेकअप कलाकार के लिए था. 


Kangana Ranaut की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगे Nawazuddin Siddiqui, एक्ट्रेस ने शेयर की जानकारी