James Bond - No Time to Die Release Date: अगर आप जेम्स बॉन्ड सीरीज़ (James Bond) के दीवाने हैं, अगर आप इस सीरीज़ की 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाई (No Time to Die) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है. साथ ही दिखाई गई है फिल्म की एक क्लिप भी जो आपके इंतजार को और भी उत्सुकता से भर देगी. 


बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है नो टाइम टू डाई
आपको बता दें कि अब तक बॉन्ड सीरीज के 24 फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और अब 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाई है जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा हैं. कोरोना महामारी के समय में इस फिल्म की रिलीज डेट 4 बार टाली जा चुकी है. पहले ये फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन दुनिया भर में महामारी के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. तब तय किया गया था कि फिल्म नवंबर, 2020 में रिलीज होगी लेकिन फिर खबर आई कि फिल्म को अप्रैल 2021 में रिलीज करेंगे. लेकिन अप्रैल मई में कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिर से इसकी रिलीज को टालना पड़ा. अब नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया है.  






अक्टूबर मे रिलीज होगी नो टाइम टू डाई
अब कहा जा रहा है कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की टाइम टू डाई अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है. अगर हालात सामान्य रहे तो अक्टूबर 2021 में ही फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म की एक क्लिप भी शेयर की गई है, जिसमें धमाकेदार एक्शन की झलक साफ दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि काफी सालों से डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड के रोल में नजर आ रहे हैं उनकी इस सीरीज में एंट्री 2006 में हुई थी. फिल्म का नाम था कैसीनो रोयाल. तब से लेकर अब तक डेनियल ही जेम्स बॉन्ड बनते आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः Shanaya Kapoor से Aryan Khan तक, ये स्टार किड्स कर रहे हैं बॉलीवुड में अपने डेब्यू का इंतजार


ये भी पढ़ेंः Tiger 3 की शूटिंग शुरू, Salman Khan ही नहीं, Katrina Kaif भी कर रही हैं ज़बरदस्त ट्रेनिंग, देखें वीडियो