Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) बेहद क्लोज़ बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा भी जाता है. आपको बता दें कि सारा अली खान जहां सैफ अली खान की बेटी हैं वहीं करीना कपूर की दूसरी वाइफ हैं. अक्सर सारा को सैफ और करीना के बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ भी क्वालिटी समय बिताते हुए देखा जा सकता है.  इस बीच यह सवाल जब-तब उठता रहता है कि सारा और करीना के बीच की इस बॉन्डिंग को देख क्या अमृता सिंह को जलन होती है?

 

आइए जानते हैं इस बारे में खुद अमृता सिंह ने एक इंटरव्यू में क्या कहा था. अमृता सिंह की मानें तो सारा अली खान और करीना के बीच की बॉन्डिंग से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. खुद अमृता सिंह की मानें तो उन्होंने तो उल्टा सारा अली खान को तैयार करके सैफ की शादी में भेजा था.



 

यही नहीं अमृता ने बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला से कहकर सारा के लिए एक ड्रेस भी तैयार करवाई थी. आपको बता दें कि सारा और इब्राहिम का जन्म सैफ और अमृता की 1991 में हुई शादी से हुआ था. हालांकि, आपसी मनमुटाव के चलते शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता तलाक लेकर 2004 में एक दूसरे से अलग हो गए थे.



 

वहीं, साल 2012 में सैफ ने करीना से शादी कर ली थी. इस शादी से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) का जन्म हुआ है.