टेलीविजन की सबसे मशहूर क्राइम सीरीज में से एक सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाकर जाना-माना नाम बन चुके दयानंद शेट्टी ने कहा है कि इंवेस्टिगेटिव शो फॉर्मेट में अभी बहुत एक्सपेरीमेंट होना बाकी हैं बशर्ते इन्हें बुद्धिमानी से लिखा जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि क्राइम रिलेटेड शो बनाने में कुछ बाध्यता होती हैं. दर्शक या तो उसे कहते हैं कि इसमें रिपिटिशन है या फिर ये इंट्रेस्टिंग नहीं है. तो, जब आप अलग-अलग टेलीविजन चैनल पर अलग-अलग क्राइम शो देखते हैं तो आप पाते हैं कि कुछ कहानी अन्य कहानियों से मिलती जुलती हैं.
क्राइम शो में वेरिएशन नहीं होता जैसे सास-बहू सीरियल में होता है जहां अपनी मनमर्जी के मुताबिक किरदारों को ट्विस्ट दिया जा सकता है. एक समय के बाद, आप क्राइम शो में स्क्रिप्ट में बंध जाते हैं और एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते. हालांकि, कई बेहतरीन लेखक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.