Priyanka Chopra Private Jet: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में प्राइवेट जेट में फ्लाय करती हुईं स्पॉट हुई हैं. असल में प्रियंका ‘सिटाडेल’ (Citadel) नाम की एक स्पाय थ्रिलर सीरीज में नज़र आने वाली हैं. खबर है कि इसी सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में एक्ट्रेस किसी नई लोकेशन पर जा रहीं थीं. इस बीच सिटाडेल में प्रियंका के कोस्टार Osy Ikhile ने इस चार्टड फ्लाइट के अन्दर का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका को फ्लाइट के दौरान शैम्पेन पीते हुए देखा जा सकता है. आपको बता दें कि फ्लाइट के दौरान प्रियंका चोपड़ा की डॉग ‘डायना’ भी Osy Ikhile के साथ बैठी नज़र आ रही हैं. खास बात ये है कि प्रियंका जेट की सीट में पैर ऊपर करके बैठी हुई हैं जिसे देखकर फैन्स ने कमेंट करते हुए कहा, इंडिया वाले.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी बहुचर्चित वेबसीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस वेबसीरीज की शूटिंग ज़ोरों से चल रही है और इस स्पाय थ्रिलर वेबसीरीज में प्रियंका लीड रोल में नज़र आएंगी. ‘सिटाडेल’ में प्रियंका के साथ गेम्स ऑफ़ थ्रोन के स्टार रिचर्ड मैडन नज़र आएंगे. आपको बता दें कि इस स्पाय थ्रिलर वेबसीरीज सिटाडेल’ को रूसो ब्रदर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं जो इससे पहले सुपर हिट फिल्म्स एवेंजेर्स : इनफिनिटी वॉर और एवेंजेर्स : एंडगेम को प्रोड्यूस कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिटाडेल का कुछ हिस्सा भारत में भी शूट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: In Pics: प्रियंका चोपड़ा ने होस्ट किया ग्लोबल सिटिजन लाइव इवेंट, इस अंदाज हो रहे हैं दुनिया में चर्चे
Red Bikini में Parineeti Chopra ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, बहन Priyanka Chopra ने भी की तारीफ