इंडियाज गॉट टैलेंट को अपना विनर मिल चुका है. सुरों की महफिल जमाने वाले तगड़े दिव्यांश और मनुराज ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. और 20 लाख रुपये कैश साथ ही एक चमचमाती कार इनको प्राइस में मिली है. शो का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा. फिनाले में पहुंचे 7 कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. लेकिन इस साल ट्रॉफी दिव्यांश और मनुराज के तकदीर में लिखी थी. इस सपने को सच होता देख दिव्यांश और मनुराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

 

दिव्यांश और मनुराज ने इंडियाज गॉट टैलेंट 2020 ग्रैंड फिनाले में इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक का शानदार फ्यूजन दर्शकों के सामने पेश किया गया. जिसको सुनने के बाद उनके इस फ्यूजन पर पूरी महफिल गूंज उठी. शाम को रंगीन बनाने में इन दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके चलते यह ट्रॉफी भी इस जोड़ी के नाम हुई. दिव्यांश और मनुराज शुरुआत से ही दर्शकों की पहली पसंद रहे हैं.



 

इंडियाज गॉट टैलेंट 2022 के मंच पर जहां दिव्यांश और मनुराज विनर बने. तो वहीं फर्स्ट रनरअप इशिता विश्वकर्मा ने भी ₹500000 प्राइस मनी में जीते साथ ही सेकंड रनरअप रहे बॉम फायर ग्रुप को भी प्राइज मनी में ₹500000 की राशि दी गई. इस शो के ग्रैंड फिनाले का इंतजार दर्शक टकटकी लगाए कर रहे थे. और जैसे ही दर्शकों को उनका विनर मिला वह खुशी से झूम उठे और दिव्यांश और मनुराज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.

 

वही बात करें मनुराज ने हरिप्रसाद चौरसिया के गुरुकुल से संगीत शिक्षा ली है. 12 साल की उम्र से संगीत सीखते आए मनुराज दर्शकों का दिल जीत बैठे हैं.  दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी बीते दिन से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इन दोनों की बॉन्डिंग शानदार है और ये जोड़ी आगे भी एक साथ परफॉर्म करती नजर आएगी और दर्शकों का दिल जीत ले जाएगी.