लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड एरिना में 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया है. हालांकि पहले इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस में होने वाला था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया. मालूम हो म्यूजिक की दुनिया में इसे सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. संगीत की दुनिया में काम करने वाले आर्टिस्ट को इस अवॉर्ड के दौरान अलग-अलग कैटेगिरी में पुरस्कार दिया जाता है. आपको बता दें कि करीब 28 कैटेगिरी में इस बार ग्रैमी में अवॉर्ड दिया जा रहा है. अवॉर्ड की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. आपको बता दें कि इंडियन सिंगर रिकी केज को बेस्ट न्यू एज एल्बम कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है. उन्होंने देश का नाम एक बार फिर से दुनियाभर में रोशन कर दिया है. ये दूसरा मौका है जब रिकी ने ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी.


वहीं ओलिविया रोड्रिगो को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट के पुरस्कार से नवाजा गया है तो वहीं लीव द जोर ओपन ने सॉन्ग ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता. एंडरसन पाक और ब्रूनो मार्स ने इस गाने को कंपोज किया था. फू फाइटर्स ने बेस्ट रॉक एल्बम का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा बेस्ट रॉक सॉन्ग और बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस का अवॉर्ड भी फू फाइटर्स ने अपने नाम कर लिया है.






रिकी केज ने ग्रैमी अवॉर्ड मिलने पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. फोटो शेयर कर उन्होंने पोस्ट में लिखा- हमारे एलबम डिवाइन टाइड्स के लिए आज ग्रैमी अवार्ड जीता, मेरे साथ खड़े इस लीजेंड की वजह से बहुत ज्यादा ग्रैटीट्यूट फील कर रहा हूं @copelandmusic मेरा दूसरा ग्रैमी और स्टीवर्ट का छठा. मेरे संगीत में सहयोग करने, काम पर रखने या सुनने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. बता दें मशहूर संगीतकार एआर रहमान भी लास वेगास के एमजीएफ ग्रैंड एरिना में ग्रैमी अवॉर्ड हिस्सा बनने पहुंचे. सोशल मीडिया पर दर्शक के बीच में बैठे ए आर रहमान की फोटोज भी खूब वायरल हुईं.