बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद लगातार उर्फी जावेद किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. सबसे ज्यादा तो चर्चा का विषय होता है उनका अतरंगी आउटफिट. उर्फी जावेद का फैशन सेंस एकदम अलग लेवल का है. इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ता है. हालांकि उर्फी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आउटफिट के अलावा उर्फी जावेद के बेबाक बयान की भी बहुत चर्चा होती है. जितनी शिद्दत और खुलेमन से वो अपनी बातें रखती हैं शायद ही कोई रखता होगा. ऐसे में कई बार उर्फी जावेद को उनके एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए भी सुना गया है. उर्फी ने एक्स बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा भी किया था.
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर उर्फी जावेद ने नया खुलासा किया है. दरअसल, इंटरव्यू में उर्फी से पूछा गया कि आपके फोन में कितने कॉन्टेक्ट नंबर हैं तो उन्होंने कहा कि मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड की आईडी यूज किया करती थी इसलिए मेरे फोन में उसके भी कॉन्टैक्ट्स हैं. उर्फी ने बताया कि आधे से ज्यादा उनके कॉन्टैक्ट्स नहीं हैं. हजार दो हजार उनके फोन में कॉन्टैक्ट्स होंगे. जिसके बारे में उर्फी कहती हैं कि उनके नहीं है. इतना ही नहीं, उनसे पूछा जाता है कि फोन में उन्होंंने किस नंबर को सबसे ज्यादा फनी नेम से सेव कर रखा है?
इस बात का जवाब देते हुए उर्फी जावेद कहती हैं कि मेरे एक्स बॉयफ्रेंड का. उसके बाद उर्फी अपने बॉयफ्रेंड के फनी नेम को भी बताती हैं. हालांकि जब वो नाम बताती हैं तो Bip..Bip..का साउंड आता है. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उर्फी जावेद के कॉन्टेक्ट में आज भी उनके बॉयफ्रेंड का नंबर है.
ये भी पढ़ें:- परवीन बाबी को थी यह घातक बीमारी, तीन अफेयर्स के बावजूद तन्हाई में ही गुजर गई थी एक्ट्रेस की ज़िंदगी!
ये भी पढ़ें:- टुन टुन का दर्दनाक सफर: परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आ गई थीं कॉमेडियन, ऐसे मिला फिल्मों में काम