Sidharth Malhotra and Kiara Advani in Indian Idol: रविवार को इंडियन आइडल (Indian Idol) का फिनाले हुआ. जिसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी पहुंचकर शो में चार चांद लगा दिए. सिद्धार्थ और कियारा की शेरशाह को लेकर इन दिनों खूब हो हल्ला मचा हुआ है. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई है. लिहाजा इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों इंडियन आइडल के फिनाले का हिस्सा बने. जहां लिया गया दोनों का जनरल नॉलेज टेस्ट.

कियारा को देखकर कबीर सिंह बने दानिश दानिश खान इंडियन आइडल शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं और अपनी बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट से वो फाइनलिस्ट भी बने. वहीं जब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शो में पहुंचे तो सिंगिंग के बाद अब दानिश के अंदर मौजूद एक्टिंग का कीड़ा जाग उठा और देखते ही देखते दानिश बन गए कबीर सिंह और कियारा के सामने बोलने लगे शाहिद कपूर के डायलॉग. दानिश खान को एक्टिंग का काफी शौक है और वो शो में आने वाले एक्टर्स की खूब मिमिक्री करते हैं. 

शो में पहुंचे खली, हुई खूब मस्तीवहीं कियारा और सिद्धार्थ के अलावा शो में द ग्रेट खली की मौजूदगी ने भी समां बांध दिया. ग्रेट खली स्टेज पर पहुंचे तो दानिश ने उसने पंगा लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़कर ऐसा धक्का दिया कि हर कोई देखता ही रह गया और इसे देख हर कोई पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गया. दानिश से पहले कुछ ऐसा ही हाल जय भानुशाली का भी हुआ था. लेकिन उन्होंने तो खली के पैर पकड़ लिए और जैसे तैसे अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ेंः Indian Idol Finale: शो में पहुंचे द ग्रेट खली ने Jai Bhanushali के उड़ाए होश, Arunita Kanjilal की एंट्री पर नम हुईं जज Sonu Kakkar की आंखें